अव्यवस्थाओं के बीच अटल आवासीय विद्यालय में शुरू हुई कक्षाएं

0
6

अव्यवस्थाओं के बीच अटल आवासीय विद्यालय में शुरू हुई कक्षाएं

मीडिया को सूचना न देने व विद्यालय की अव्यवस्थाओं पर अपर श्रमायुक्त उत्तर प्रदेश ने जताई नाराजगी

श्रमिक प्रतिनिधियों ने योजनाओं में गड़बड़ी को लेकर सौंपा ज्ञापन।

कोरांव प्रयागराज – सोमवार को विकासखंड कोरांव के बेलहट गांव में नवनिर्मित अटल आवासीय श्रमिक विद्यालय में कक्षाओं की औपचारिक शुरुआत करा दी गई। कक्षाओं का शुभारंभ करने के लिए अपर श्रमायुक्त उत्तर प्रदेश शासन सौम्या पांडेय ने बेलहट में पहुंचकर छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय में आंशिक तौर पर कुछ अधूरे कार्यों को लेकर अपर श्रमायुक्त उत्तर प्रदेश ने नाराजगी जाहिर करते हुए निर्माण कार्यादायी संस्था को शीघ्र अधूरे कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। निर्माण कार्यदायी संस्था की ओर से हैंडओवर करने की बात कही जा रही थी। जिस पर उन्होंने कहा कि जब तक काम पूरा नहीं होगा तब तक हैंडओवर नहीं होगा। इसी तरह डीएलसी और विद्यालय के प्रिंसिपल द्वारा स्थानीय पत्रकारों को कार्यक्रम की सूचना न दिए जाने पर अपर श्रमायुक्त सौम्या पांडेय व सीडीओ गौरव कुमार ने नाराजगी जताते हुए भविष्य में ध्यान रखने की नसीहत दी। मुख्य अतिथि रहे आप पर श्रम आयुक्त सौम्या पाण्डेय ने अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश ले चुके छात्र व छात्राओं से संवाद कर उन्हें टिप्स भी दिए। उन्होंने शिक्षकों व प्रिंसिपल को बच्चों के रहन-सहन पठन-पाठन व खानपान तथा खेलकूद पर विषय विशेष ध्यान देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की कठिनाई बच्चों को नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अभिभावकों से भी बच्चों के शिक्षण कार्य हेतु सहयोग की अपील की।

तेज धूप में सेल्फी पॉइंट पर घंटों खड़े रहे बच्चे व अभिभावक

अटल आवासीय विद्यालय में कक्षाओं के शुभारंभ अवसर पर सेल्फी पॉइंट पर घंटे भर तेज धूप में अभिभावक व बच्चे खड़े रहे। पसीने से तरबतर बच्चों और अभिभावकों ने नाराजगी जताई। विद्यालय एवं श्रम विभाग की ओर से छावनी की भी व्यवस्था नहीं कराई गई थी। अपर श्रमायुक्त ने बच्चों व अभिभावकों के लिए भोजन आदि की जब जानकारी ली तो श्रम विभाग के अफसरो के पैरों तले जमीन खिसकने लगी। आनन फानन में भोजन की व्यवस्था प्रारंभ की गई।

विद्यालय शुभारंभ के दौरान नहीं दिखे एसडीएम बीडीओ व जनप्रतिनिधि।

प्रयागराज जनपद के यमुनापार क्षेत्र में कोरांव तहसील के लोग गौरवशाली हैं जो कि मंडल स्तरीय अटल आवासीय श्रमिक विद्यालय का निर्माण विधानसभा क्षेत्र कोरांव के बेलहट गांव में संपन्न हो गया है। जिसकी औपचारिक शुरुआत भी कर दी गई। सोमवार को बच्चों के पठन-पाठन की शुरुआत करने खुद प्रदेश की उप श्रमायुक्त सौम्या पांडेय पहुंची थी लेकिन कोरांव तहसील के एसडीएम कोरांव ब्लॉक के बीडीओ स्थानीय क्षेत्रीय विधायक राजमणि कोल एवं ब्लाक प्रमुख मुकेश कोल नहीं दिखे। पता चला कि विभाग के द्वारा स्थानीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित ही नहीं किया गया था। इतना ही नहीं अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण के लिए जिस गांव के ग्राम प्रधान ने भूमि मुहैया कराई। जिनकी देखरेख में विद्यालय बनकर तैयार हुआ उस ग्राम प्रधान अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य रमाकांत सिंह तक को भी श्रम विभाग के अफसरो ने बुलाना मुनासिब नहीं समझा जिसकी चर्चा स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि करते देखे गए।

इस बाबत डिस्ट्रिक लेबर कमिश्नर प्रयागराज राजेश मिश्रा ने सभी का स्वागत किया।कहा कि 23 को सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को आमंत्रित किया जाएगा।

श्रम प्रतिनिधियों ने अपर श्रमायुक्त को सौंपा ज्ञापन

श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के हितार्थ चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं में गड़बड़ी व योजनाओं के लाभ में श्रमिकों को पात्र व अपात्र करने के मामले को लेकर श्रम प्रतिनिधियों ने अपर श्रमायुक्त उत्तर प्रदेश शासन सौम्या पांडेय आईएएस को ज्ञापन सौंप कर श्रमिकों के हितार्थ चलाई जा रही योजनाओं से श्रमिकों को लाभान्वित करने की मांग की। जिस पर उन्होंने जांच करवाई का आश्वासन दिया।

क्राइम रिपोर्टर दीपक कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here