बरेली कैंट विधायक की पैरवी: लो वोल्टेज समस्या के समाधान को कृष्णा नगर फेस टू में लगेगा नया ट्रांसफार्मर

0
251

ब्यूरो नागेश गुप्ता

*काफी अरसे से लो वोल्टेज की परेशानी उठा रहे कृष्णा नगर फेस टू के वासी

*कैंट विधायक से मिला प्रतिनिधिमंडल

*कॉलोनी की समस्याओं से कराया हुआ

वरिष्ठ पत्रकार नागेश गुप्ता

बरेली। एक लंबे अरसे से अपनी उपेक्षा झेल रहे पीलीभीत बाईपास स्थित कृष्णा नगर फेज 2 कॉलोनी के हजारों वाशिंदों के लिए राहत भरी खबर है। आज सोमवार के दिन कृष्णा नगर फेस टू कॉलोनी की समस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल मोहित पांडे के नेतृत्व में कैंट विधायक संजीव अग्रवाल से मिला। प्रतिनिधि मंडल में राम मूर्ति मौर्या, सचिन वर्मा, कमलेश गंगवार, विनोद कश्यप, रजत शर्मा, अजय शर्मा और अजीत श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

प्रतिनिधिमंडल ने कैंट विधायक संजीव अग्रवाल को कॉलोनी की तमाम समस्याओं से अवगत कराया। इसके साथ ही कॉलोनी में बिजली वोल्टेज की समस्या भी बताई। प्रतिनिधिमंडल ने कैंट विधायक को बताया कि कॉलोनी में वोल्टेज की समस्या से निपटने को नए ट्रांसफार्मर की जरूरत है। इस पर कैंट विधायक ने बिजली विभाग के अधिकारियों से बातचीत की। बिजली अधिकारियों ने विधायक को अवगत कराया की कॉलोनी में लगाने के लिए ट्रांसफार्मर मंजूर हो चुका है। जो जल्द ही लगा दिया जाएगा। इसके साथ ही शुक्रवार को पवन विहार फीडर मैं हुए फॉल्ट को लेकर भी विधायक ने बिजली अधिकारियों से सवाल जवाब किया। कैट विधायक को बताया गया कि फाल्ट अभी तक नहीं मिल पाया है। इधर-उधर से व्यवस्था कर कृष्णा नगर को बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। इस बात पर विधायक के तेवर सख्त हो गए। उन्होंने बिजली अधिकारियों को कड़े लहजे में चेताया, कि जल्द फाल्ट ढूंढ कर उसे तत्काल सही किया जाए। इसके साथ ही जल्द से जल्द नया ट्रांसफर लगाने की भी व्यवस्था की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here