शहीद दरोगा मनोज मिश्रा हत्याकांड:-
आठ वर्ष बीते, परिजनों की मांग प्रदेश सरकार कराए सीबीआई जांच
- 17 वर्ष की नौकरी में ईमानदारी और कर्मठता के लिए मिले 19 मेडल
फरीदपुर (बरेली)/खीरी। शहीद दरोगा मनोज मिश्रा हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने के लिए 8 वर्ष बीत गए लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार को सीबीआई जांच कराने का समय नहीं मिला। शहीद दरोगा मनोज मिश्रा ने अपनी 17 वर्ष की नौकरी में ईमानदारी और कर्मठता के लिए 19 मेडल प्राप्त किए थे। अपनी ईमानदारी के लिए विख्यात दरोगा मनोज मिश्रा की पुलिस के अनुसार 9 सितंबर 2015 को थाना फरीदपुर क्षेत्र में गौतस्करों ने पदारथपुर में हत्या कर दी थी। जांच के दौरान कई बिंदु ऐसे निकले जिस पर परिजनों ने ही नहीं वर्तमान सरकार के कई वरिष्ठ नेताओं ने वर्ष 2015 में जांच की घोषणा की थी लेकिन आज तक सीबीआई जांच नहीं हो सकती। सीबीआई जांच को लेकर परिजन आज भी मांग कर रहे हैं। लखीमपुर के हरदासपुर निवासी शहीद दरोगा मनोज मिश्र की हत्या के 8 वर्ष बाद भी परिवार को न्याय नही मिला। पुलिस के अनुसार नौ सितंबर 2015 को बरेली जिले के फरीदपुर में तैनात दरोगा मनोज मिश्र की हत्या गौ तस्करों ने पदारथपुर में कर दी थी। बताते हैं कि दरोगा मनोज मिश्रा 17 वर्ष की नौकरी में ईमानदारी और कर्मठता के लिए 19 मेडल प्राप्त किए थे। दरोगा मनोज मिश्रा के दो बेटियां तथा एक बेटा है प्रशासन द्वारा उनके बेटे और बेटियों को शिक्षा का आश्वासन दिया गया परंतु आश्वासन भी शून्य निकला। इससे उनका परिवार दुखी हुआ भयभीत भी रहता है। आज आठवीं पुण्यतिथि पर लखीमपुर के कई संगठनों सहित शहर के समाजसेवियों ने दरोगा मनोज मिश्रा के पैतृक गांव हरदासपुर थाना खीरी पहुंचकर श्रद्धांजलि देकर परिवार को ढांढस बंधाया। वही आचार्य संजय मिश्रा ने कहा हमें भाजपा सरकार से आशा थी कि प्रदेश सरकार आवश्य सीबीआई जांच कराएगी और अपराधी चाहे वह जितना बड़ा सफेद पोस धारी नेता हो जेल के अंदर होगा उसे मृत्यु दंड दिलाया जाएगा। शहीद दरोगा मनोज मिश्रा के पिता श्याम मुरारी मिश्रा, प्रमुख समाजसेवी आचार्य संजय मिश्रा, राम पांडे, संदीप मिश्रा, पंकज मिश्रा, पंडित अनूप मिश्रा, सूर्यमणि मिश्रा सहित भारतीय जनता पार्टी, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, एकल फ्यूचर तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों ने श्रद्धांजलि दी और सीबीआई जांच की मांग की। दरोगा मनोज मिश्रा की बड़ी बेटी अंशिका 20 वर्ष, दूसरी बेटी आकांक्षा 17 वर्ष, बेटा अभिनव 13 वर्ष, पिता श्याम मुरारी मिश्रा, पत्नी शशि मिश्रा ने सीबीआई जांच की मांग की है। कस्बा फरीदपुर निवासी वरिष्ठ समाजसेवी अमित कुमार सिंह तोमर एडवोकेट ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा उत्तर प्रदेश सरकार को अब सीबीआई जांच कराना ही चाहिए क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के अमित शाह जी ने सीएएस इंटर कॉलेज के रामलीला मैदान पर सभा को संबोधित करते हुए कहा था की उत्तर प्रदेश में सरकार बनेगी तो जांच कराई जाएगी लेकिन अभी तक जांच शुरू नहीं हुई 8 वर्ष बीत गए परिवार अभी भी आस लगाए हुए हैं कि भाजपा सरकार अवश्य न्याय दिलाएगी।