संवाददाता समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ । नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह जी के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा कूड़ा उठान की व्यवस्था को कड़ी मशक्कत व निरंतर किये जा रहे प्रयासों के बाद पटरी पर लाया गया है।जिस क्रम में इको ग्रीन के निष्क्रिय एवं गैरजिम्मेदार वेंडरों को हटा कर नगर निगम द्वारा स्वयं के प्रयासों से कूड़े का उठान कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया गया है।जिसके तहत आज जोनवार अभियान के रूप में वृहद स्तर पर कूड़ा उठान के कार्य का विवरण निम्नवत है।
ज़ोन-1-क्षेत्रान्तर्गत हजरतगंज, रामतीर्थ, विक्रमादित्य मशकगंज, वार्ड में विशेष सफाई अभियान चालया गया। निरीक्षण के दौरान जोनल अधिकारी, जोनल सेनेटरी अधिकारी व सहायक अभियन्ता के नेतृत्व में वार्ड मशकगंज, वजीरगंज की साफ सफाई व नालियों की सिल्ट, पड़ावघरों से कूड़े उठान का कार्य कराया गया। साथ ही सहायक अभियन्ता किशोरी लाल को पड़ावघर की स्थिति को देखते हुए ठीक करने के निर्देश दिये गये।
ज़ोन-2-क्षेत्रान्तर्गत नवाबगंज, रानीगंज, प्रकाष पुरम, राम नगर,बुलाकी अड्डा (ट्रांसफर स्टेशन), गुड शेड रोड सहित कुल 14 स्थानों के पडावघरों से लगभग 139 मीट्रिक टन कूड़े का उठान किया गया। जिसे 14 हाइवा शिवरी प्लॉट पर जा भेजा जा चुका है।साथ ही शिल्पा जोनल अधिकारी जोन-2, अशोक यादव एक्स०ई०एन० जोन-2 आशीष श्रीवास्तव जेड०एस०ओ० जोन-2, सचिन प्रकाश सक्सेना, राजेश कुमार कुशवाहा सफाई एवं खाद्य निरीक्षक द्वारा लगातार उक्त पडाव घरों का निरीक्षण किया जा रहा है।
ज़ोन-3-क्षेत्रान्तर्गत विशेष सफाई अभियान उप नगर आयुक्त/जोनल अधिकारी संजय यादव, जोनल सेनेटरी अधिकारी राम सकल एवं समस्त खाद्य एवं सफाई निरीक्षको के नेतृत्व में चिन्हित पड़ावघरों से कूड़ा उठान कराकर शिवरी प्लाट भेजा जा रहा है। 03 जेसीबी व 08 हाईवा के माध्यम से अब तक 15 हाईवा कूड़ा पड़ावघरों से उठान कराया जा चुका है। इसके अतिरिक्त 05 हाईवा एवं 02 जेसीबी बढ़ाकर कूड़ा उठान का कार्य लगातार जारी रहेगा। प्राइमरी वाहन टाटा एस, डीआई, रोबोट, डम्बर प्लेसर (डिब्बा वाहन), ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से समस्त वार्डो में नियमित रुप साफ-सफाई का कार्य कराने के उपरान्त कूड़ा उठान कराया जा रहा है। नालियों की सफाई कराकर सिल्ट का उठान कराया जा रहा है। तदोपरान्त संचारी रोग नियंत्रण के लिये एण्टी लार्वा स्पे एवं चूना, ब्लीचिंग का छिड़काव जलभराव एवं नालियों में कराया जा रहा है।
ज़ोन-4- क्षेत्रान्तर्गत पड़ाव घरों से कूड़े का उठान तथा खाली प्लाटों में पड़े कूड़े को हटवाने एवं वृहद साफ सफाई हेतु अभियान चला कर कार्य कराया गया। ईकोग्रीन व वेंडर की व्यवस्था खराब होने के कारण नगर निगम द्वारा स्वयं डोर-टू-डोर कूड़े के कलेक्शन की बागडोर सम्भाल ली है। कूड़े के उठान हेतु गाड़ियाँ भेजी गयी व डोर-टू-डोर कूड़े का कलेक्शन कार्य किया गया। नगर आयुक्त महोदय इन्द्रजीत सिंह व एल०डी०ए० बी०सी० डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा पेपरमिल वार्ड के क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय जोनल अधिकारी-4 आकाश कुमार, मा० पर्षाद राजेश सिंह, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक रश्मि शुक्ला व नेहरू इनक्लेव आर0डब्लू0ए0 के पदाधिकारियों के साथ मौके पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया तथा विनीत खण्ड व विराम खण्ड-5 में जोनल सेनेटरी अधिकारी- 4, पंकज शुक्ला व सफाई एवं खाद्य निरीक्षक श्री राकेश वर्मा, बाल गोंविद सिगरौर की उपस्थिति में सफाई कार्य कराया गया ।
ज़ोन-5-क्षेत्रान्तर्गत उप नगर आयुक्त / जोनल अधिकारी संगीता कुमारी के नेतृत्व में विशेष सफाई अभियान वार्ड- रामजीलाल सरदार पटेल नगर में चलाया गया। विशेष सफाई अभियान में प्रभारी जोनल सेनेटरी अधिकारी, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक के द्वारा उक्त वार्ड के सिंगार नगर, बहादुर खेडा, श्री नगर, रामप्रसाद खेड़ा मोहल्ले में खाली प्लाटों, नालियों, की साफ-सफाई कराई गई एवं वार्ड में स्थित पड़ाव घरों की सफाई कराते हुए चूने का छिडकाव कराया गया। संक्रामक बिमारियों के दृष्टिगत वार्ड में जगह-जगह एण्टी लार्वा व चूने का छिड़काव कराया गया।
ज़ोन-6-क्षेत्रान्तर्गत उप नगर आयुक्त / जोनल अधिकारी नंद किशोर के नेतृत्व में विशेष सफाई अभियान वार्ड- आलमनगर, भवानीगंज, अम्बरगंज, गढ़ी पीर खां, आचार्य नरेंद्र देव, कश्मीरी मोहल्ला,आचार्य नरेंद्र देव, दौलतगंज सहित कुल 20 पड़ाव घरों से कूड़े का उठान कार्य कराया गया। विशेष सफाई अभियान में उक्त वार्ड के नालियों, की साफ-सफाई कराई गई एवं वार्ड में स्थित पड़ाव घरों की सफाई कराते हुए चूने का छिडकाव कराया गया। संक्रामक बिमारियों के दृष्टिगत वार्ड में जगह-जगह एण्टी लार्वा व चूने का छिड़काव कराया गया।
ज़ोन-7-क्षेत्रान्तर्गत विशेष सफाई अभियान जोनल अधिकारी मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में शहीद भगत सिंह प्रथम वार्ड में मायावती कालोनी, देवा रोड, कंचपुर मटियारी में चलाया गया। विशेष सफाई अभियान में सफाई एवं खाद्य निरीक्षक के द्वारा मोहल्ले में खाली प्लाटों, नालियों, की साफ-सफाई कराई गई एवं वार्ड में स्थित पड़ाव घरों की सफाई कराते हुए चूने का छिडकाव कराया गया। संक्रामक बिमारियों के दृष्टिगत वार्ड में जगह-जगह एण्टी लार्वा व चूने का छिड़काव कराया गया।
ज़ोन-8-क्षेत्रान्तर्गत प्रत्येक पडाव घरों से सायं काल तक कूड़ा उठान का कार्य करा गया एवं वृहद अभियान के तहत क्षेत्र मे साफ सफाई कराई गई।अभियान के तजत जोन-8 के अन्तर्गत स्थित समस्त पडाव घरो से कुल 11 वाहनों से 34 ट्रिप लगभग 300 टन अपशिष्ठ को शिवरी प्लान्ट भेजा गया।उक्त अभियान जोनल अधिकारी के नेतृत्व में अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति में चलाया गया।
उक्त अभियान के तहत इतवार को सांय 06 बजे तक आठों जोनों से 165 गडियों के माध्यम से लगभग 16500 एम.टी. अपशिष्ट शिवरी प्रसंस्करण प्लांट पहूंचाया गया।वहीं आज रात्रि 12 बजे तक लगभग 300 से 400 एम.टी. अपशिष्ट पहुंचाया जाएगा।वहीं दिनांक 26.08.2023 को 200 गडियों के माध्यम से लगभग 1900 एम.टी. अपशिष्ट शिवरी प्लांट पर पहुंचाया गया।