प्रयागराज राजस्व के टीमों द्वारा गलत नाप कराकर पीड़ित के भू धरी मे बनाया जा रहा रास्ता

0
19

ब्रह्मांण्ड की आवाज न्यूज़ संवाददाता ब्यूरो रिपोर्ट

तहसीलदार, लेखपाल व प्रधान के दबंगई से पीड़ित के जमीन मे बनाया जा रहा है रास्ता

हर्रो ग्राम प्रधान व लेखपाल तहसीलदार कानूनगो प्रशासन के मिली भगत से गरीब किसान के खड़ी फसल को नष्ट कर जबरन उसके भूमिधरी जमीन पर रोड का निर्माण किया जा रहा है

/ संसु प्रयागराज मामला प्रयागराज जनपद के बारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले हर्रो गाँव मे प्रधान द्वारा बनवाई जा रही मार्ग को लेकर विवाद हुआ था तो जिसमे पीड़ित के परिवार के लोगो पर लेखपाल द्वारा फर्जी तरीके मुकदमा दर्ज कराया गया था
उसी रास्ते के नाप के लिये राजस्व टीम पुलिस फोर्स के साथ पहुच कर रास्ते का नाप करवाकर बनवाना सुरु कर दिया जबकि पीड़ित लोगो का कहना की आवादी मे रास्ता बनाने के बजाय हमारे भूमिधरी मे रास्ता निकाला जा रहा है जबरन प्रशासन के मिली भगत से और साथ मे ऐ भी बता दे कि जब पीड़ित गरीब किसान बोलता है कि सर हमारे पास कोर्ट का स्टे है तो तहसीलदार एवं लेकपाल,हर्रो ग्राम और बारा पुलिस टीम के द्वारा कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करते हुए कहा गया कि स्ट तुम्हारा मान्य नहीं है इन्हे उच्च अधिकारियों का भी जरा सा भय नहीं रहा गरीब किसान को बोला गया कि तुम ज्यादा ही बोलोगे तो एक लढ़ा और दबा देंगे तो क्या करोगे फिर तुमको जहां भी जाना होगा जाओ जिस अधिकारी के पास जाना हो वहा जाओ मेरा कुछ भी नहीं हो सकता मेरा कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता हर्रो ग्राम प्रधान के द्वारा पत्रकारों को भी फर्जी पत्रकार बोला गया जिसकी कॉल रिकॉर्डिंग पत्रकार के मोबाइल में कैद
है कि हर्रो ग्राम प्रधान के द्वारा एक न्यूज़ पेपर के पत्रकार को बार बार फर्जी पत्रकार बोला जा रहा था और ग्राम प्रधान के द्वारा जबरदस्ती पत्रकार पर आरोप भी लगाया जा रहा था कि तुम हमें जान से मारने की धमकी दिए हो हम तुम्हारे जैसे पत्रकार को पत्रकार नहीं मानते तुम्हारे ऊपर मुकदमा जरूर करेंगे ऐसे में कोई भी पत्रकार इनके भ्रष्टाचार को उजागर करने से डरेगा हर्रो ग्राम प्रधान के द्वारा पत्रकार को फर्जी पत्रकार फर्जी पत्रकार बोलकर काफी मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जिसकी वजह से वो न्यूज़ पेपर के पत्रकार काफी टेंशन में आ गया है इतना मानसिक रूप से प्रताड़ित होने के बाद पत्रकार कई बार रोड हादसे से बाल बाल बच्चा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह भी बता दें कि हर्रो ग्राम प्रधान के द्वारा जिस पत्रकार को फर्जी पत्रकार बोलकर काफी मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया वह राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो का मीडिया ऑफिसर भी है चाहे तो उसका अथॉरिटी लेटर उठा कर देख भी सकते हैं वह एक रजिस्टर्ड पत्रकार है?हर्रो ग्राम प्रधान के द्वारा पत्रकारों को फर्जी पत्रकार बोलकर सभी पत्रकारों की छवि को धूमिल करने का प्रयास भी किया गया?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here