संवाददाता समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ । व्यापारी सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना तथा मुख्य वक्ता के रूप में “व्यापारी सम्मेलन” को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता द्वारा संबोधित किया गया।
“व्यापारी सम्मेलन” में प्रदेश के विभिन्न जिलों के व्यापारी नेता शामिल होकर अपनी समस्याओं को उठाया और जीएसटी की विसंगतियों, विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों के कारण परंपरागत व्यापार पर दुष्प्रभाव ,मिक्स लैंड यूज पॉलिसी, रिटेल ट्रेड पॉलिसी, ई कॉमर्स पॉलिसी, ई-कॉमर्स एडवर्टाइजमेंट पॉलिसी, व्यापारी नीति आयोग, व्यापारी स्वास्थ्य बीमा, वाटर टैक्स, हाउस टैक्स, भू उपयोग परिवर्तन की नीति, एमएसएमई की परिभाषा में शामिल होने पर व्यापारियों को उसके लाभ दिये जाने आदि विषय “व्यापारी सम्मेलन” में उठाया तथा इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में संगठन के दिवंगत पदाधिकारियों को मरणोपरांत एवं संगठन के पार्षद निर्वाचित हुए पदाधिकारियों को “व्यापारी रत्न” सम्मान से सम्मानित किया।