शहीदों का बलिदान सबके लिए प्रेरणादायक: चंद्रकांति नागे हिमांशु ब्यूटी पार्लर में धूमधाम से मना आजादी का जश्न

0
8

चारामा, कांकेर। चारामा नगर के हिमांशु ब्यूटी पार्लर में आजादी का अमृत उत्सव विविध कार्यकमों के साथ मनाया गया । कौशल विकास प्रशिक्षण शिक्षण केंद्र कांकेर के जिला अधिकारी ने ध्वजारोहण किया l हिमांशु ब्यूटी पार्लर की प्रशिक्षु बहनों ने राष्ट्रीय गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी। इसके बाद देशभक्ति व छत्तीसगढ़ी गीतों पर समां बाधा। इस अवसर पर कौशल विकास कांकेर डायरेक्टर राजकुमार टंडन , सिद्धार्थ तिवारी कार्यक्रम अधिकारी, अशोक पटेल फील्ड अफसर, धर्मेंद्र पांडे एग्जीक्यूटिव एवं जय कुमार साहू, चित्रलेखा साहू सभी कार्यक्रम में उपस्थित रहे l हिमान्शु ब्यूटी पार्लर की संचालिका चंद्रकांति नागे ने इस अवसर पर कहा कि शहीदों का बलिदान कभी खाली नहीं जाता। देश के लिए अपना जीवन न्योछावर करने वाले सभी वीरों का जीवन हमारे लिये प्रेरणादायक है। कार्यक्रम की संयोजिका एवं संचालिका चंद्रकांति नागे ने अतिथियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किया एवं श्रीफल चंदन लगाकर विदाई दीl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here