लूटी गई मोबाईल फोन संग तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार, भेजे गए जेल

0
12

लखनऊ आलमबाग पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र से तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे लूट का एक मोबाईल फोन बरामद हुआ है | पुलिस ने तीनो लुटेरों के खिलाफ कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया है |

आलमबाग कोतवाली कार्यवाहक प्रभारी शिवशंकर महादेवन ने बताया कि थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व रात्रि समय चारबाग से बस स्टैंड पहुंचे यात्री से एक बाइक पर सवार तीन लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दे बाइक से फर्राटा भरते हुए फरार हो गए थे जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाने पर की थी उक्त प्रकरण में खुलासे के पुलिस टीम को लगाया गया था | पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र से तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से लूट का एक मोबाईल फोन बरामद हुआ है | पुलिस के पूछताछ में लुटेरों ने अपना परिचय अर्जुन पुत्र मेडईलाल निवासी रेचघाट थाना बाबा बाजार जनपद फ़ैजाबाद हालपता वृंदावन 9सी बगिया के पास थाना पीजीआई , सुमंत यादव पुत्र रमेश यादव निवासी थाना भाटापर्रानी जनपद देवरिया हालपता सी11 ए नहरिया अर्जुन का मकान नियर हनुमान मंदिर थाना पीजीआई व तीसरे ने अपना परिचय सूरज यादव पुत्र अवध राम यादव ग्राम जड़ई पुरवा थाना देवा जनपद बाराबंकी हालपता 9सी वृन्दावन थाना पीजीआई लखनऊ के रूप में दिया है | गिरफ्त में आये लुटेरों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here