वाहन की फिटनेस अब मथुरा टाउनशिप स्थित ARTO ऑफिस पर होंगी
:मथुरा बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि. उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने बताया है कि मथुरा में आर आई ( एक ) होने के कारण पूर्व में एआरटीओ ऑफिस से वाहनों की फिटनेस को वृंदावन ( डीटीआई ) आईटीआई मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल पर आर आई के द्वारा अटैच कर दिया था। लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए समिति ने अपना विरोध दर्ज करवाते हुए शासन से शिकायत की थी जिसका संज्ञान लेते हुए शासन की रिपोर्ट में कहा गया कि जहां पर एक आरए होगा वहां पर वह अपने हिसाब से कम कर सकता है, इसके कारण आर आई के द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन की फिटनेस वृंदावन स्थित डीटीआई मोटर ट्रेनिंग स्कूल से अटैच कर दी गई थी। अब शासन ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए मथुरा परिवहन विभाग में दो आर आई दूसरे जनपदों से भेजे हैं। एआरटीओ प्रशासन प्रदीप कुमार ने दोनों आर आई के कार्य क्षेत्र अलग अलग करते हुए पुन : वाहनों की फिटनेस एआरटीओ कार्यालय टाउनशिप पर करने के निर्देश दिए। बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश की पुरानी मांग के अनुसार अब वाहनों की फिटनेस वृंदावन की जगह मथुरा टाउनशिप एआरटीओ कार्यालय पर की जा रही है। फोटो परिचय बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित