ब्यूरो : नागेश गुप्ता
बरेली। महानगर में बिजली चोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है। बिजली विभाग की टीम में महानगर के मोहल्ला कसाई टोला और कटी कुइयां में चोरी की बिजली से ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन पकड़ने का दावा किया है। पकड़े गए ई रिक्शा चार्जिंग स्टेशन पर 13 किलो वाट की विद्युत चोरी पकड़ी गई है।
.विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर विद्युत वितरण उपखंड शाहदाना के अंतर्गत विद्युत चोरी रोको अभियान के तहत अधिशासी अभियंता नगर तृतीय अनुज गुप्ता के नेतृत्व में विद्युत चोरी की शिकायतों और रेकी के आधार पर बीती रात अवर अभियंता नीरज पवार, मनजीत सिंह मिलिंद, विजिलेंस टीम के अवर अभियंता एवं पुलिस बल और उपखंड अधिकारी अनिल रावत ने शाहदाना क्षेत्र में छापा मार कार्रवाई की।
टीम ने कसाई टोला और कटी कुइयां में चोरी की बिजली से ई रिक्शा चार्जिंग स्टेशन पकड़ा। इस मामले में विद्युत धारा अधिनियम 135 के अंतर्गत आरिफ पुत्र अब्दुल रहमान और शारिक पुत्र वकार के खिलाफ 5 और 8 किलो वाट विद्युत चोरी का मामला दर्ज कराया गया। विद्युत वितरण खंड की टीम लगातार अवैध ई रिक्शा चार्जिंग स्टेशन की घूम-घूम कर तलाश कर रही है जिसके अंतर्गत मोहल्ला हजियापुर सूफी टोला और अन्य जगहों पर रेकी की जा रही है।
अधिशासी अभियंता अनुज गुप्ता ने बताया कि बिजली चोरी है गंभीर अपराध है। जिसमें पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाती है। बिजली कर्मचारियों को अवर अभियंता में चोरी रोकने के प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। उपखंड अधिकारी गौरव शर्मा ने कहां की आगे भी बिजली चोरी रोकने के लिए प्राथमिकी कराने का अभियान जारी रहेगा। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि बिजली चोरी बंद करें और बिजली बिलों का समय से भुगतान करें।