बहेड़ी के एक वकील ने डीएम से की शिकायत:
चैम्बर पर अवैध कब्ज़ा करने का प्रयास
कर रहा स्टाम्प वैंडर
बहेड़ी के एक पूर्व सरकारी अधिवक्ता ने अपने चैम्बर पर कब्ज़ा रोकने की गुहार लगाई है.जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में उन्होंने अपनी ही बार के कुछ सदस्यों पर एक स्टाम्प वैंडर को उनके चैम्बर पर कब्ज़ा कराने में लगे होने का आरोप भी लगाया है.अधिवक्ता ने इस मामले को लेकर सिविल जज(जूनियर डिविज़न) की अदालत में वाद भी दायर किया है.
बहेड़ी के अधिवक्ता कुंदन लाल ने डीएम को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि वह 1984 से बहेड़ी तहसील में प्रैक्टिस कर रहे हैं,और तहसील परिसर में उनका चैम्बर बना हुआ है.उन्होंने एक स्टाम्प विक्रेता को अपने चैम्बर में बैठा लिया था,अब वह स्टाम्प विक्रेता उनके चैम्बर पर कब्ज़ा करने की कोशिश में है.
वकील कुंदन लाल का कहना है कि इस मामले में उन्होंने बार को पत्र दिया,और सुनवाई न होने पर अदालत में वाद भी दायर कर दिया,जहां 31 जुलाई को सुनवाई की तारीख लगी है,लेकिन स्टाम्प विक्रेता आधे चैम्बर पर ज़बरदस्ती कब्ज़ा करने के प्रयास में है,और उसने 6 जून को क़ब्ज़ा करने की बात एलानिया कही है.अधिवक्ता ने डीएम से चैम्बर पर अवैध कब्जा रुकवाने की मांग की है.