बरेली : आखिर वो कौन विभीषण था, जिसने एसओजी के छापे की सूचना देदी स्मैक तस्करों को

0
216

ब्यूरो : नागेश गुप्ता

बरेली। मुख्यालय के ब्लॉक फतेहगंज पश्चिमी में शनिवार की सुबह करीब 10:00 एसओजी की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर एक स्थान पर छापामार कार्रवाई की। लेकिन मजेदार बात तो यह थी कि स्मैक तस्करों को एसओजी के छापे की सूचना पहले से ही मिल गई और वह अपने अपने घरों में ताले डाल कर फरार हो गए। सूत्र बताते हैं कि एसओजी की टीम ने तो उसमें तस्करों को हिरासत में लिया है जोकि एसओजी की पूछताछ में बता रहे हैं की उन्होंने फतेहगंज पश्चिमी के कस्बा के मोहल्ला सराय मंदिर के पास और मोहल्ला नई बस्ती के शातिर स्मैक तस्करों से स्मैक की खेप खरीदी है।

शनिवार की सुबह जब एसओजी की टीम ने थाना पुलिस की मदद से पकड़े गए स्मैक तस्करों की निशानदेही पर स्मैक की खेप वाले शातिर स्मैक तस्करों के घर छापा मार कार्यवाही की मगर इसमें तस्करों को छापे की भनक पहले से थी इसलिए वह छापा पड़ने से पहले ही अपने घरों में ताला डालकर फरार हो गए। एसओजी टीम को बैरंग वापस खाली हाथ लौटना पड़ा।

सूत्र बताते हैं कि सुबह मोहल्ला सराय और नई बस्ती में दर्द देने के बाद एसओजी टीम वापस चली गई थी। उसके बाद दोपहर में पुलिस ने जानकी देवी इंटर कॉलेज के पास बने बिजली घर के पीछे एक तस्कर विट्ठल महिलाओं से दरवाजा खुलवा कर घर की तलाशी लेने पर इसमें की खेप बरामद की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here