बेटे के जन्मदिन कार्यक्रम के दौरान घर में घुसे पडोसी ने जानलेवा हमला कर किया लूटपाट ,परिवारीजन घायल ।
लखनऊ आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाले एक पीड़िता ने अपने बेटे के जन्म दिन कार्यक्रम के दौरान घर में जबरन घुसे पडोसी पर धारदार हथियार से हमला कर लूटपाट करने का आरोप लगा कंट्रोल नंबर पर सुचना दे पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच में जुटी है।
आशियाना थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित 17/271 भदरुख लखनऊ बंगला बाजार की निवासी पूजा गौतम पत्नी ध्रुव शर्मा के मुताबिक वह बीते 23 मार्च की रात्रि करीब नौ बजे अपने बेटे का जन्म दिन घर पर परिवार के साथ मना रही थी । आरोप है कि उस दौरान उनके पडोसी दिलदार.जीनत, चुन्नी, भूरा, गुडडन, और उनके साथ लगभग दो दर्जन लोगों के साथ उनके घर में जबरन घुसकर धारदार हथियार से हमला कर दिया और घर से पैसा जेवर मोबाईल और सामान उठा ले गये हमले में पीडिता समेत उनके परिवारजन गम्भीर रुप से घायल हो गए । वही पीडिता के अनुसार आरोपियों ने उन्हें जान से मारने का पूरा प्रयास किया है घटना की जानकारी उनके रिस्तेदारो ने पुलिस को कन्ट्रोल नम्बर पर दी थी । पुलिस के मुताबिक पीडिता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ जान से मारने का प्रयास,लूटपाट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है ।