आपरेशन मुस्कान के तहत 12 घंटे में दो नाबालिक बच्चियों को किया उनके माता-पिता के सुपूर्द,
लखनऊ कृष्णा नगर पुलिस ने गुरूवार को दो गुमशुदा नाबालिग बच्चियों को मात्र 12 घंटे में तलाश कर उनके माता पिता के सुपूर्द किया है । अपनी गुमशुदा नाबालिग बच्चियों को सकुशल वापस पाकर परिजनों के चेहरों पर पुनः मुस्कान लौटी है इस दौरान परिजनों ने कृष्णा नगर पुलिस व पुलिस कमिश्नरेट की काफी प्रसंशा की है।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि बीते 22 मार्च को थाना क्षेत्र स्थित श्रृंगार नगर मैट्रो स्टेशन कानपुर रोड के पास एक 10 वर्षिय नाबालिग बच्ची रोती हुई मिली, जो अपना नाम व पता कुछ भी नहीं बता पा रही थी। जिसे तत्काल महिला हेल्प डेस्क में लाकर उसकी बोल चाल की भाषा के आधार पर उत्तर प्रदेश मिसिंग चाइल्ड के माध्यम से जानकारी की गयी तो जानकारी हुई थाना करहल जनपद मैनपुरी में बच्ची की गुमशुदगी दर्ज है वही सम्बन्धित थाने को सूचित करते हुए गुमशुदा नाबालिक बच्ची के माता-पिता से सम्पर्क कर सकुशल सुपुर्द किया गया है। वही कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह के मुताबिक थाना क्षेत्र बीते मार्च को थाना क्षेत्र से एक नाबालिग 17 वर्षिय किशोरी गुम हो गई थी । परिजनों की शिकायत पर गुमशुदगी की धारा में मुकदमा दर्ज कर गुमशुदा नाबालिग को आपरेशन मुस्कान के तहत12 घंटे में तलाश कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है । अपनी गुमशुदा नाबालिग बच्चियों को सकुशल पाकर परिजनों ने लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस की काफी सराहना की है।