प्रकाशनार्थ
निधि गुप्ता को न्याय दिलाने मेरी प्राथमिक :प्रवीण कुमार गुप्त (अधिवक्ता)
लखनऊ के चर्चित निधि गुप्ता हत्याकांड में निःशुल्क कानूनी सलाह देने वाले अधिवक्ता प्रवीण गुप्ता ने न्यायालय में लंबित जमानत याचिका में बहस उपरांत बताया कि उन्होंने मा० न्यायालय के समक्ष अभियोजन का पक्ष रखा है और न्यायालय उनकी दलीलों से सहमत है जनमात अर्जी खारिज हो गई है अभियुक्त को जमानत लखनऊ जिला एवम सत्र न्यायालय से नही मिल सकी है इससे पीड़ित पक्ष में उम्मीद की किरण तो जगी ही है साथ ही साथी अधिवक्ताओ ने प्रवीण गुप्ता की इस जीत पर उन्हें मुह मीठा करवाया और उनके कार्यालय में जश्न का माहौल बना रहा, मुख्य रूप उनके साथी अधिवक्ता विशाल श्रीवास्तव, अभिषेक गुप्ता , तुषार सिंह आदि उपस्थित रहे…