ब्यूरो : नागेश गुप्ता
उत्तर प्रदेश में कोल्ड चेन सिस्टम ने हासिल 87% अंक
वैक्सीन और कोल्ड चैन से सम्बंधित रोडमैप किया जाएगा तैयार
बरेली 25 फरवरी 2023।
लखनऊ में आयोजित होने वाली राज्य कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चयनित जनपद के मंडलीय सर्वेलेन्स अधिकारी
डॉ. अखलेश्वर सिंह और बरेली से ओर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रशांत रंजन में किया प्रतिभाग ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बलवीर सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष सितम्बर ओर अक्तूबर माह में राष्ट्रीय तथा राज्य की टीमों द्वारा वैक्सीन ओर कोल्ड चैन की गुणवत्ता को परखने के लिए निरीक्षण किए गए थे। बरेली ओर कुछ ब्लॉक्स में टीमों ने भ्रमण किया था जिसमें कोल्ड चैन ओर वैक्सीन के रखरखाव से सम्बंधित कार्यों को बारीकी से जांचा गया था।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रशांत रंजन ने बताया कि नियमित टीकाकरण प्रोग्राम लगातार चलने वाला प्रोग्राम है। इस के अंतर्गत बहुत सी जानलेवा बीमारियों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण किया जाता है परंतु इन सब के लिए वैक्सीन की गुणवत्ता बहुत ज़रूरी है। समय समय ओर गुणवत्ता परखने लिए सरकार सहयोगी पार्ट्नर के साथ मिलकर असेस्मेंट कराते हैं और फ़ीड्बैक के आधार पर भविष्य के लिए योजना बनाते हैं। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर से हुए असेस्मेंट के आधार पर आगे योजना बनाने हेतु कार्यशाला का आयोजन लखनऊ में किया जा रहा है। जिसके आधार पर वैक्सीन ओर कोल्ड चैन से सम्बंधित रोड्मैप तैयार किया जाएगा। जिस के आधार पर भविष्य में कोल्ड चैन को ओर अच्छा केसे बनाया जाए यह डिसाइड किया जाएगा।
राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अजय गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2022 में 31 टीम के 62 अधिकारीयों ने 168 कोल्ड चैन को उत्तर प्रदेश में चेक किया जिसमे 87% अंक प्राप्त किये जबकि वर्ष 2016 में मात्र 57% अंक प्राप्त हुऐ थे।