विकास खंड कार्यालय गंज मुरादाबाद में 7 सूत्रीय मांगो को लेकर ग्राम प्रधानों द्वारा धरना प्रदर्शन

0
25

बांगरमऊ (उन्नाव) किया गया। प्रधान संघ अध्यक्ष के नेतृत्व में मांगो से संबंधित एवम प्रधान मंत्री को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा गया।
विकास खंड गंज मुरादाबाद में ग्राम प्रधानों ने प्रधान संघ अध्यक्ष आई आर साहिल के नेतृत्व और संघ के संरक्षक रावेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। संगठन ने अपनी 7 सूत्रीय मांगो से संबंधित ज्ञापन प्रधान मंत्री को संबोधित, खंड विकास अधिकारी गंज मुरादाबाद को सौंपा। ज्ञापन के अनुसार प्रधानों ने बताया कि एनएमएमएस ऐप के माध्यम से उपस्थित को प्रतिदिन दो बार प्रमाणित करने से संबंधित आदेश को वापस लेना चूंकि नेटवर्क जनित समस्याओं के कारण उक्त कार्य प्रयोगात्मक दृष्टिकोण से संभव नहीं है अधिकांशतः गांव में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। राज्य वित्त आयोग एवं प्रशासनिक सुधार आयोग की समस्त सिफारिशों को लागू करना, प्रधानों का मानदेय ₹30000 मासिक करना, प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवम जिला पंचायत सदस्यों को शस्त्र लाइसेंस देने में प्राथमिकता प्रदान करना, पंचायत सहायक, शौचालय केयरटेकर और ग्राम प्रधान के मानदेय के लिए धन की व्यवस्था राज्य सरकार ने अलग से करने का वादा किया था जिसे पूर्ण किया जाए, ग्राम प्रधानों की बैठक के लिए खंड विकास कार्यालय परिसर में बैठक कक्ष की अलग से व्यवस्था की जाए। प्रदर्शन को संघ उपाध्यक्ष सतीश कुमार, कोषाध्यक्ष आजाद खां एवम पुष्पेंद्र सिंह ने भी संबोधित किया। धरना प्रदर्शन के दौरान प्रमुख रूप से राकेश प्रधान, प्रदीप कुमार, राघवेंद्र सिंह, रणधीर सिंह, मनोज प्रधान, महफूज़ रज़ा, शाहनवाज खां गुमानी प्रधान, रामेश्वरी, कल्लू, रेखा देवी, शिव देवी, अरविंद कुमार आदि सहित समस्त प्रधान उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here