ब्यूरो उन्नाव
भोला पुरवा जाजा मऊ गैर एहत माली
फतेहपुर 84 उन्नाव फतेहपुर 84 विकासखंड के ग्राम पंचायत जाजा मऊ गैर एहत माली प्राथमिक उप केंद्र निर्माण में ग्राम प्रधान द्वारा किया जा रहा घोटाला मानक विहीन तरीके से कराया जा रहा निर्माण पिलर की जगह लगाई जा रही मात्र एक सरिया वह घटिया किस्म के सामग्री से कराया जा रहा निर्माण ग्राम प्रधान बालू और सीमेंट से कर रहे निर्माण जबकि सरकार द्वारा दिया जा रहा अच्छी सामग्री का पैसा फिर भी ग्राम प्रधान घटिया किस्म की सामग्री से निर्माण करवा कर भर रहे हैं अपनी जेब अभी तक जाँच कर नहीं हुई कोई कार्रवाई प्राथमिक केंद्र मैं घटिया किस्म की सामग्री निर्माण से क्षेत्र में चर्चा का विषय इससे पहले भी किसी ग्राम पंचायत के प्रधान के कई कार्यों की भी जानकारी दी गई पर उच्च अधिकारियों ने नहीं लिया संज्ञान जांच कराकर कब होगी कार्यवाही