उन्नाव। जिला के मियागंज कस्बे में नागरिक अभिनन्दन समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप में श्री रवि शकर हवेलकर सदस्य प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना उत्तर प्रदेश शासन ने प्रतिभाग किया।
श्री हवेलकर ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लागू कि गयी नई शिक्षा निति से सभी दलित वंचित छात्राओं को सामान अवसर प्राप्त होगा तथा गुमनाम इतिहास का सही दर्शन प्राप्त होगा। मिलन गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलायें भी उपस्थित रही। इस दौरान हवेलकर ने अपने सम्बोधन में कहा की हमारी सरकार गाँव गरीब किसान मजदूर मजबूर वंचित वर्गों के कल्याण के लिये प्रतिबद्ध है हम प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत 50 प्रतिशत से अधिक आबादी वाले चयनित किये गये 56 गाँव में समग्र विकास हेतु जैसे बिजली, पानी, सड़क. सफाई, स्वास्थ्य शिक्षा विद्यालय, शौचालय, आदर्श गाँव के रूप में स्थापना करने हेतु कार्य कर रहे है यह योजना अब प्रधानमंत्री अम्युउदय योजना के नाम से जानी जायेगी। उपस्थित जन समुदाय को उन्होने भरोसा दिलाया कि आचार संहिता के बाद आप की जो भी समस्यायें है उसका समाधान कराया जायेगा।
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से जफर अंसारी प्रधान, राजेश निषाद, बॉबी पाण्डेय, सूरज रावत, प्रदेश महामंत्री वचिंत समाज आकाश यादव जिला अध्यक्ष आरिफ, प्रधान डॉ भूपेन्द्र कुमार, भानू मिश्रा, राज अवस्थी, समसाद अहमद, गुड्डु, गुड्डी बाजपेई, राम प्रसाद, अमर रतन सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहें।