देर शाम डीसीपी दक्षिणी राहुल राज ने कृष्णानगर कोतवाली पुलिस टीम के साथ बाराविरवा वीआईपी चौराहा से सर्राफा मार्केट तक किया पैदल मार्च।
आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास कराने एवं रोड जाम के कारणों को समझने के लिए डीसीपी मध्य राहुल राज ने किया पैदल मार्च।
मौके पर डीसीपी दक्षिणी ने रोड जाम के कारणों को समझा और कृष्णानगर पुलिस को दिया आवश्यक निर्देश।
उन्होंने सर्राफा मार्केट में दुकानों के सामने रोड पर बेतरतीब ढंग से खडे वाहनों का चालान काटने का पुलिस को दिया निर्देश।