आखिर क्यों उठी पिता के ऊपर पुत्र की लाठी 60 वर्षीय पिता के ऊपर बेटा ने कोर्ट परिसर के बाहर वर्षाई लाठियां ,

0
27

अधिवक्ता ने किया बीच बचाव कोर्ट के सामने जमीनी विवाद को बेरहम हुआ बेटा पिता के ऊपर वर्षाई लाठियां

संवाददाता / मोहम्मद मुस्तक

(MP) जनपद / रीवा

आपको बताते चलें अब तक आप सब बहुत से विवाद देखा भी है और सुना भी लेकिन एक पिता के ऊपर बेरहम होकर लाठियों की बौछार करने की घटना सामने आई है जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश रीवा जिले में कोर्ट के सामने ही एक पुत्र बेरहमी से अपने पिता की खुलेआम लाठियों से पिटाई किया जिसमें बीच बचाव करने के लिए वहां के अधिवक्ता ने कोशिश जानकारी के मुताबिक जमीनी विवाद को लेकर पुत्र आगबबूला होकर अपने पिता पर बेरहमी से पिटाई करते नजर आया ‌बताया जा रहा है कि पीड़ित व्यक्ति अपने हक लिए पहले से ही बच्चे से कह रहा था मगर छोटा लड़का जमीन बेचकर पैसे हड़पने की राय बना चुका था जिसका विरोध किया तो मेरे बेटे ने मारपीट शुरू कर दिया यह पूरा घटनाक्रम रीवा शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जानकारी निकलकर सामने यह भी आ रही है कि अभी वृद्ध ने इस घटनाक्रम की शिकायत थाने में नहीं दर्ज कराई है ।

आपको बता दें कि पिता और पुत्र का जमीनी विवाद चल रहा था जिसमें पिता अपनी हिस्से की जमीन अपने हक के लिए बेटे से मांग रहा था मगर बेटे को जमीन बेचने का भूत सवार था बेटा जमीन बेचकर पूरे पैसे हड़पना चाहटा है तो वही पिता अपने हिस्से की जमीन को नही बेचना चाहते क्यो की बेटा जमीन बेचने के बाद पैसे हड़पने के मूड में है जो पिता से पूरे पैसे की मांग कर रहा है जब पिता के द्वारा इसका विरोध किया गया तो बेटे ने पिता के ऊपर कोर्ट परिसर के सामने डंडे बरसाना शुरू कर दिए हैं हालांकि इस घटनाक्रम का वीडियो है स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया है।

पैसा व जमीन की लालच ने बेटे को बनाया जालिम पिता के ऊपर ही बरसा दी दना दन लाठियां स्थानीय लोगों ने मारपीट की घटना को कैमरे में किया कैद , आधे घंटे तक विवाद की स्थिति बनी रही दहशत का माहौल निर्मित हो गया था कोर्ट परिषर के सामने स्थानीय वकील एवं आमजन से भी हाथ में डंडा लेकर आरोपी झड़प करता रहा है। ,खबर मध्य प्रदेश के रीवा शहर से है जहां रीवा शहर के कोर्ट परिसर के सामने जमीनी विवाद में पिता के ऊपर पुत्र ने डंडा बरसा दिया है।

रीवा में कोर्ट के सामने बेटे ने जमीनी विवाद में पिता की डंडों से की धुनाई वीडियो हुआ वायरल , जमीन के लालच में पुत्र ने पिता पर ही वर्षा दी लाठियां

कोर्ट के सामने अधिवक्ता एवं आमजन का जमावड़ा लग चुका था अधिवक्ताओं ने युवक से डंडे छुड़ाकर पिता की जान बचाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here