सिंगरौली खनिज विभाग ने अवैध खनिज स्टोन डस्ट का परिवहन करते हुए एक डम्फर को किया जप्त

0
28

ब्रह्मांड की आवाज न्यूज़
ब्यूरो अजीत शर्मा

बैढ़न : खनिज विभाग ने आज कस्बा भ्रमण करते हुए अवैध खनिज स्टोन डस्ट का परिवहन करते एक डम्फर को जप्त कर थाना कोतवाली में खड़ा कराया।
कलेक्टर महोदय अरुण कुमार परमार के निर्देशन एवं खनिज अधिकारी ए. के. राय के कुशल मार्गदर्शन मे खनिजो के अवैध उत्खनन/परिवहन/भण्डारण की मिल रही सूचना को संज्ञान में लेते हुए खनिज विभाग के निरीक्षक कपिल मुनि शुक्ला, खनिज सर्वेयर मुनेन्द्र सिंह एवं सैनिक राम सिंह चौहान, सैनिक महावीर शाहू तथा मेजर तिलकराज सिंह को लेकर दिनांक 03/12/2022 को शुबह 08 बजे से गनियारी, बलियरी, जयन्त क्षेत्र का भ्रमण किया गया।जयंत से लौटते हुये बरगवां की ओर जाते समय लगभग 11.30 बजे कचनी चौहान पेट्रोल पंप के पास नौगढ़ की ओर से आते हुये एक डम्फर क्रमांक MP-66-G2132 स्टोन डस्ट का परिवहन करते दिखा।जिसे ऑनलाइन e-khanij पोर्टल में चेक करने पर वैध etp होना नही पाये जाने पर वाहन को रूकवाने का प्रयास किया।

भागते हुये वाहन को घेरावंदी करते हुये कचनी स्कूल के सामने से पकड़ा जाकर जप्ती करके थाना कोतवाली में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया।

वही वाहन मालिक लक्ष्मण शाहू निवासी ढोंटी का डम्फर बताया जा रहा है
वाहन एवं वाहन मालिक लक्ष्मण शाहू निवासी ढोंटी के विरुद्ध मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण के निवारण) नियम 2022 के तहत प्रकरण तैयार किया जाकर प्रभावी दंडात्मक कार्यवाही हेतु कलेक्टर महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here