रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया बंगला बाजार बिजनौर मार्ग पर रेलवे लाइन के ऊपर नवनिर्मित फ्लाईओवर का लोकार्पण

0
19

लखनऊ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को देर शाम बांग्ला बाजार बिजनौर रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर नवनिर्मित ओवरब्रिज का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं डिप्टी सीएम ने स्थानीय जनता का अभिवादन स्वीकार किया और ओवर ब्रिज मौजूद लोगो से मिल कर बात भी की।
बता दें कि 1180.90 मीटर लंबे 4 लेन रेल उपगामी यह सेतु 121.91 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है। फरवरी 2021 में शुरू हुए इस पुल का काम मार्च 2023 में पूरा करने का लक्ष्य था किन्तु इसी साल नवंबर में ही फ्लाईओवर का निर्माण पूरा हो गया। इस पुल के शुरू होने से करीब 30 से 35 लाख की आबादी को अब नहीं करना पड़ेगा रोड जाम का सामना। इस फ्लाईओवर के बनकर तैयार हो जाने के बाद शहीद पथ, ट्रांसपोर्ट नगर, बंगला बाजार, बिजनौर, कानपुर रोड, अम्बेडकर विश्वविद्यालय और आशियाना क्षेत्र लोगों का आवागमन अब आसान हो जायेगा। लोकार्पण कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक , पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद, विधायक राजेश्वर सिंह, एमएलसी मुकेश शर्मा, मेयर संयुक्ता भाटिया सहित भारी संख्या में बीजेपी के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस प्रतीक्षित रेल ऊपरगामी पुल की सौगात लेने भारी संख्या में क्षेत्र की जनता भी पहुंची थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here