प्रगति पब्लिक स्कूल के छात्रों ने दक्षिण की संस्कृति को समझा और जाना

0
6


छात्रों के समूह ने तमिल संगमम किया शिरकत
केंद्रीय संचार ब्यूरो के प्रदर्शनी को भी देखा
एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत प्रश्नों के उत्तर बता जीता इनाम
वाराणसी
प्रगति पब्लिक स्कूल चितईपुर के छात्रों ने तमिल संगमम में पहुंचकर दक्षिणी की संस्कृति और जीवन शैली को समझा। छात्रों ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एम्पीथियेटर मैदान में विभिन्न स्टॉल का अवलोकन भी किया।दक्षिण भारत के मूर्तिकला मंदिरों की बनावट जीवन शैली व सांस्कृतिक एकता के बारे में विस्तार से जाना। छात्रों को सूचना विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी भी दिखाई गई। इस दौरान छात्रों ने यहां एक भारत श्रेष्ठ भारत पर प्रश्नावली प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया। छात्रों ने कई प्रश्नों के जवाब देकर पुरस्कार भी जीते। प्रगति विद्यालय के कक्षा 11 के छात्र अंश ने कई प्रश्नों का जवाब देकर पुरस्कार प्राप्त किया। प्रश्नावली प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर पुरस्कार जीतने वालों में अन्य छात्र रूद्र प्रताप सिंह,कुमकुम गुप्ता,अनन्या राय,आस्था राय,लवली पटेल भी रही। विजेता छात्रों को क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी आजमगढ़ तारिक अजीज तथा क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी वाराणसी लालजी यादव ने पुरस्कार प्रदान किया।इस दौरान सूचना विभाग के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी लालजी, प्रगति विद्यालय के प्रबंधक अवनीश सिंह, शिक्षक अनुपम सिंह,बृजेश मिश्रा आशुतोष सिंह आनंद कुमार सिंह यामिनी कराना डॉक्टर देवेंद्र पांडे सूरज यादव थे। बाद में छात्रों ने पंडाल में पहुंचकर केंद्रीय मंत्री के वक्तव्य को भी सुना। छात्र सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर मंत्रमुग्ध हुए और काशी तमिल संगमम की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री की सराहना की। छात्रों ने पोस्टकार्ड लिखकर प्रधानमंत्री को धन्यवाद भी दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here