गलत इलाज के दौरान हुई महिला की मौत

0
11

मृतक महिला के शव की बोली लगाने वाले हॉस्पिटल संचालक पर मुकदमा दर्ज

शंकरगढ़ (प्रयागराज) थाना क्षेत्र के पटहट रोड में स्थित शांति प्रतिष्ठा हॉस्पिटल में डभौरा रीवा मध्य प्रदेश की रहने वाली सीता देवी पत्नी शंकर दयाल प्रजापति 35 वर्षीय महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। जिसे लेकर परिजनों ने हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत करवाया। इसके बाद मृतका के पति ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। फिलहाल पुलिस ने अस्पताल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं परिजनों का यह भी आरोप है कि हॉस्पिटल संचालक परिजनों पर कार्रवाई ना करने का दबाव बना रहा था डॉ के पी सिंह शांति प्रतिष्ठा हॉस्पिटल के संचालक है। मृतक महिला के परिजनों ने एक और बड़ा आरोप लगाया है हॉस्पिटल संचालक के ऊपर परिजनों ने बताया है कि हॉस्पिटल संचालक महिला की मौत के बाद बकायदा मृतक महिला के शरीर की बोली लगा का आरोप लगाते हुए हंगामा मचाने लगे। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए लोगों को शांत कराया। इसके बाद मृतका के परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

प्रयागराज के बारा तहसील से तहसील क्राइम रिपोर्टर:-वीरेंद्र यादव की खास रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here