राजधानी लखनऊ के रायबरेली रोड स्थित कल्ली पश्चिम में “नेशनल पॉल्यूशन कंट्रोल डे” के उपलक्ष्य में “सेंट मार्टिंस एकेडमी” द्वारा “मिनी मैराथन” का आयोजन विद्यालय से न्यू ट्रामा सेंटर तक किया गया कार्यक्रम का उदघाटन प्रबन्धक “के० प्रभु ” तथा प्रधानाचार्या “डा० मीनाक्षी श्रीवास्तव” ने किया, जिसमें जूनियर एवं सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रथम, द्वितीय , तृतीय स्थान भी प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में बालकों की टोली से कौस्तुक ने प्रथम, क्रिस्टन हैरिस ने द्वितीय एवं अक्षांश ने तृतीय स्थान एवं बालिकाओं की टोली से दिव्यांशी शुक्ला ने प्रथम , पीहू ने द्वितीय एवं लक्ष्मी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में बालकों की टोली से प्रदीप ने प्रथम,ध्रुव दीक्षित ने द्वितीय एवं अमित ने तृतीय स्थान तथा बालिकाओं की टोली से शगुन पाल ने प्रथम, लौर्या मौर्य ने द्वितीय एवं खुशी पाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।आसपास के लोगों एवं अभिभावकों द्वारा बच्चों का मनोबल एवं उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर समस्त अध्यापकों की उपस्थिति रही। प्रधानाचार्या महोदया ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें स्वस्थ रहने के तरीके बताएं। अभिभावकों ने कहा कि स्कूल को इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करते रहना चाहिए। समस्त स्कूल स्टॉफ तथा स्थानीय लोग के सहयोग के सम्पूर्ण कार्यक्रम अत्यंत सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। लखनऊ के रायबरेली रोड स्थित कल्ली पश्चिम में “नेशनल पॉल्यूशन कंट्रोल डे” के उपलक्ष्य में “सेंट मार्टिंस एकेडमी” द्वारा “मिनी मैराथन” का आयोजन विद्यालय से न्यू ट्रामा सेंटर तक किया गया कार्यक्रम का उदघाटन प्रबन्धक “के० प्रभु ” तथा प्रधानाचार्या “डा० मीनाक्षी श्रीवास्तव” ने किया, जिसमें जूनियर एवं सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रथम, द्वितीय , तृतीय स्थान भी प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में बालकों की टोली से कौस्तुक ने प्रथम, क्रिस्टन हैरिस ने द्वितीय एवं अक्षांश ने तृतीय स्थान एवं बालिकाओं की टोली से दिव्यांशी शुक्ला ने प्रथम , पीहू ने द्वितीय एवं लक्ष्मी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में बालकों की टोली से प्रदीप ने प्रथम,ध्रुव दीक्षित ने द्वितीय एवं अमित ने तृतीय स्थान तथा बालिकाओं की टोली से शगुन पाल ने प्रथम, लौर्या मौर्य ने द्वितीय एवं खुशी पाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।आसपास के लोगों एवं अभिभावकों द्वारा बच्चों का मनोबल एवं उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर समस्त अध्यापकों की उपस्थिति रही। प्रधानाचार्या महोदया ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें स्वस्थ रहने के तरीके बताएं। अभिभावकों ने कहा कि स्कूल को इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करते रहना चाहिए। समस्त स्कूल स्टॉफ तथा स्थानीय लोग के सहयोग के सम्पूर्ण कार्यक्रम अत्यंत सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।