खबर नगर पंचायत गढ़ी मानिकपुर कुंडा प्रतापगढ़ से
रविवार को भारतीय जनता पार्टी किसान सम्मेलन का आयोजन नगर पंचायत मानिकपुर के अलीगंज चौराहे पर आयोजित हुवा जिसमे विजय मिश्रा जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा ,धर्मेंद्र मिश्रा ,योगेंद्र मिश्रा उर्फ मौला भैया ,मायापति त्रिपाठी ,राजन मिश्रा ,संतोष त्रिपाठी,समाज सेवी आशुतोष जयसवाल डिंपू भैया ,राकेश मोदनवाल , राममूरत पटेल ,शुशील पांडे के साथ बड़ी संख्या में किसान भाई मौजूद रहे ।
सम्मेलन में मंच का संचालन अतुल जी ने किया ।
सम्मेलन का प्रारंभ डॉक्टर श्यामप्रसाद मुखर्जी वा पंडित दिन दयाल उपाध्याय के प्रतिमा पर माल्यार्पण वा दीप प्रज्वलित कर हूवा।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए विजय मिश्रा किसान जिला अध्यक्ष ,तथा हरिओम मिश्रा जिला अध्यक्ष बी जे पी ने सरकार के महत्वपूर्ण उपलब्धियों एवम योजनाओं जैसे किसान सम्मान निधि ,खाद बीज वितरण , धान क्रय केंद्र ,मुफ्त राशन ,मुफ्त वैक्सीन ,आयुष्मान कार्ड ,फसल बीमा योजना, पीएम आवास ,चिकित्सा सुविधा में सुधार ,सड़क एवम विद्युत व्यवस्था में सुधार जैसे तमाम सरकारी प्रयासों का जिक्र करते हुए नगर पंचायत गढ़ी मानिकपुर में भाजपा के ट्रिपल इंजन के सरकार बनाने का आह्वान किया ।
तथा नगर पंचायत चुनाव में भाजपा के कमल निसान से आने वाले प्रत्यासी को जबरदस्त वोटों जीत दिलाने का आह्वान किया ।
जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्रा जी ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा प्रत्यासी द्वारा किया गया आपसे वादा भाजपा सरकार का वादा होगा ,भाजपा संगठन का वादा होगा ,उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा ।यदि आपके द्वारा चुना गया भाजपा प्रत्यासी आपकी बात को नहीं सुनता है तो भाजपा संगठन ,भाजपा सरकार आपकी बात को सुनने के लिए जिम्मेदार होगी ।
सम्मेलन को राजन मिश्रा ,संतोष त्रिपाठी ,योगेंद्र मिश्रा उर्फ मौला भैया के साथ विजय मिश्रा आदि वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कार्यकार्यों में जबरदस्त उत्साह भरने का कार्य किया ।सम्मेलन में बार भारत माता की जय ,योगी मोदी जिंदा बाद ,भारतीय जनता पार्टी जिंदा बाद के नारे लगते रहे ।
राकेश जयसवाल के साथ राकेश धुरिया की रिपोर्ट मानिकपुर कुंडा प्रतापगढ़