लखनऊ सरोजनी नगर पुलिस का सराहनीय कार्य
सरोजनी नगर पुलिस ने खोए हुए पर्स को 3 घंटे के अंदर पुलिस ने किया बरामद
आज दिनांक 27/11/22 को 1 बजे के करीब बंथरा निवासी रीता साहू शादी समारोह में सामिल होने जा रही थी की रास्ते में गहनों वाला बैग कही गिर गया
बैग गिरने की सूचना सरोजनी नगर पुलिस को दिया सूचना मिलते ही सरोजनी नगर पुलिस ने खोए हुए बैग की तलाश के लिए एक टीम का गठन किया इस टीम ने मुखबिर और अन्य माध्यम के जरिए बैग को सरोजनी नगर तहसील के पास से ढूंढ निकाला
3.घंटे के अंदर कड़ी मशक्कत के बाद लापता बैग को ढूंढ निकालने वाली टीम एस आई अंकित बालियान कांस्टेबल जयपाल सिंह, महिला कांस्टेबल आस्था, महिला कांस्टेबल सुनीता यादव की मुख्य भूमिका रही
सरोजनी नगर पुलिस ने बैग को महिला को सपुर्द किया
बैग मिलते ही महिला ने सरोजनी नगर पुलिस को आभार व्यक्त किया