बांदा,नेहरू कॉलेज में बड़े हर्षोल्लास के साथमनाया गया 74वां एनसीसी दिवस

0
12

एनसीसी ध्वज को सलामी देते हुए लेफ्टिनेंट डॉ प्रत्यूष मिश्र,एनसीसी दिवस,पर ध्वज के साथ कैडेट्स

एनसीसी कैडेट्स को पढ़ाया एकता व अनुशासन का पाठ

आपको बता आज बांदा रविवार को पंडित जवाहरलाल नेहरु कॉलेज में एनसीसी दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया व सभी 100 से अधिक सीनियर जूनियर एनसीसी कैडेट्स उपस्थित होकर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और दिवस पर रैली करते हुए एकता और अनुशासन पर अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए मनाया गया एनसीसी दिवस,
इस कार्यक्रम दिवस पर अंडर ऑफिसर शिवम यादव, सुमित, अजय वर्मा, जितेंद्र कुमार, प्रेमचंद सर्जन आकांक्षा, प्रिया, स्वेता धुरिया, आकांक्षा, अंजली सिंह, अंजली यादव, मोहम्मद खुर्शीद रवाना, राघवेंद्र राघव अमित ,
रंगोली में रोशनी कोमल शाहीन बानो शाहीन बानो, पूर्व सीनियर अंडर ऑफिसर ज्ञानेश्वर, साग्रिका, सभा रश्मि,मनोज दीक्षित, रश्मि ,रोहित प्रियांशी, नूरसबा,, इत्यादि सभी एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here