सहभागी शिक्षण केंद्र द्वारा सतत विकास हेतु दो दिवसीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्यशाला का आयोजन स्वयं सेवी संस्थाओं के लिए करवाया गया,इस दो दिन की कार्यशाला में आपदा क्या होती हैं ? आपदा के कारण,बचाव,अनावरण स्थिति,जोखिम चिन्हित करने के उपकरण और तकनीकियों पर प्रकाश अलग अलग गतिविधियों के माध्यम से डाला गया साथ ही आपदा न्यूनीकरण के लिए नियोजन,आपदा से संबंधित सरकारी सुविधाओं और योजना पर खुलकर चर्चा हुई।
इस पूरे कार्यशाला में उत्तर प्रदेश व बिहार की 24 स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि ने कार्यशाला में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग लिया कार्यशाला में अतिथि के रूप में राजस्व और आपदा विभाग,उत्तर प्रदेश की परियोजना निदेशक सुश्री अदिति उमराव जी,भारतीय प्रशासनिक अधिकारी के प्रशिक्षक श्रीमान विवेक गंगवार,उत्तर प्रदेश यूनिसेफ, सलाहकार गोवर्धन मिश्रा और पिछले 15 वर्षो से आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर कार्यरत युधिष्ठिर पनीग्रही शामिल हुए। सुश्री अदिति उमराव ने उत्तर प्रदेश सरकार की आपदा हेतु नीति,योजना और नियोजन की विस्तार से जानकारी साझा की