लखनऊ। थाना सरोजनी नगर के अंतर्गत चिल्लावां, अमौसी एयरपोर्ट, कानपुर रोड, स्थित सुशीला महोबिया की पुरानी जमीन पर दबंग पवन यादव, अंकित यादव, शोभित यादव, दीपक यादव, विनोद यादव व पवन की पत्नी सीमा यादव सहित अन्य तमाम सहयोगियों द्वारा जमीन पर अनाधिकृत रूप से कब्जा करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। पीड़िता आरती महोबिया पुत्री श्री मोहनलाल महोबिया के द्वारा मना करने पर पूरा परिवार गाली गलौज करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी विपक्षी द्वारा दी जाती है। प्रार्थिनी आरती महोबिया सुशीला महोबिया द्वारा निरंतर पुलिस चौकी व थाने को सूचना व शिकायत पत्र दी जा रही है। पुलिस की भूमिका बेहद संदिग्ध होने की वजह से विपक्षियों पर किसी प्रकार की कार्यवाही नही हो रही है।
पीड़िता आरती महोबिया मो0 न0 – 8318248992 पीड़िता के पास जमीन सभी दस्तावेज उपलब्ध है।