लखनऊ।
2 बजे रात तक बिकती है शराब शटर के नीचे से पुलिस भी मौन आखिर क्यों नही हो रही है, देशी शराब की दुकान पर करवाई
थाना हुसैनगज क्षेत्र के पुराना किला रेलवे क्रॉसिंग के बगल में है राम किशन जैसवाल के नाम से देशी शराब की दुकान देशी शराब की दुकान की शिकायत मुख्यमंत्री हेल्प लाइन पर की गयी।
उत्तर में स्वयं ही जांच करके स्वयं को ही संतुष्ट कर लिया जबकि मुख्यमंत्री कार्यालय से शिकायतकर्ता के पास फोन आता है कि वह शिकायत से संतुष्ट नही है। उसके बाद भी अपनी मर्ज़ी से रिपोर्ट लगा दी गयी।
हुसैनगंज पुलिस की रात गस्थ की भी पोल खोलती दिखाई दी जिला आबकारी को पूरे साक्ष्य देने के बाद भी नही की गयी करवाई अब देखना यह है कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में ऐसे लापरवाह आबकारी विभाग व हुसैनगंज पुलिस पर क्या करवाई करती है।
एम ए क़ुरैशी