लखनऊ ब्रेकिंग
डीसीपी वेस्ट एस चनप्पा यातायात व्यवस्था सुधारने के लिये उतरे सड़को पर।
✍️मिर्ज़ा फैज़ी बेग पत्रकार लखनऊ✍️
लगातार डीसीपी वेस्ट पश्चिम क्षेत्र में कर रहे गस्त।
यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुचारू रूप से संचालित करने के लिये बालागंज चौराहे का किया निरीक्षण।
डीसीपी पश्चिमी ने थाना ठाकुरगंज क्षेत्र बालागंज चौराहे पर यातायात व्यवस्था सुदृढ़ एवं सुचारू रूप से संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया l
डीसीपी वेस्ट एस चनप्पा के साथ एसीपी चौक आईपी सिंह एवं इंस्पेक्टर ठाकुरगंज विजय कुमार यादव भी रहे मौजूद।
क्षेत्र में गश्त करने के बाद महिला पिंक बूथ – 86 का भी किया निरीक्षण , दिए दिशा निर्देश।
डीसीपी वेस्ट एस चनप्पा और तेजतर्रार एसीपी चौक आईपी सिंह यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिये कर रहे क्षेत्र में गश्त।