पत्रकार योगेश टाक
सरूपगंज
शिवसेना के विस्तार को लेकर शिवसेना जिला प्रमुख रमेश रावल के आदेशानुसार जिला प्रवक्ता संदीप अग्रवाल से विचार विमर्श कर सरूपगंज प्रखंड प्रमुख नरेंद्र सिंह भाटी ने नियुक्ति की व नियुक्ति पत्र जारी किया शिवसेना नगर प्रमुख योगेश टाक द्वारा माला व दुपट्टा पहना कर शपथ ग्रहण कराई शिवसेना के प्रति अपनी पूर्ण निष्ठा व समर्पित भाव से जनहितार्थ का कार्य करने की प्रेरणा दी साथ ही गोरक्षा हेतु सदेव प्रयत्नशील रहने की बात कही इस मौके पर कैलाश कुमार रावल को गट प्रमुख व भवानी सिंह को शाखा प्रमुख पद पर नियुक्त किया इसमें युवा सेना नगर प्रमुख सोनू साफरिया व आबूरोड शहर प्रमुख लालाराम खारवाल व विजय कुमार राहुल भरत परिहार माधुराम राणा व शिवसैनिक उपस्थित रहे