प्रसिद्ध जैन तीर्थ पद्मावती धाम खेकड़ा में हुई मां की भक्तिमय आराधना

0
12

  • विजय कुमार, दीपा जैन, रजत जैन, स्वाति, सिरीचि, विराज मेरठ, रेशमा जैन पत्नी शैलेन्द्र जैन पुत्र मानव जैन कौशाम्बी को मिला चौकी नमनकर्त्ता का सौभाग्य
  • प्रसिद्ध भजन गायक हिमांशु अग्रवाल और टी-सीरिज फेम अंकित जैन ने माँ पद्मावती के एक से बढ़कर एक भजन गाकर किया श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

बागपत के प्रसिद्ध जैन तीर्थो में शुमार चमत्कारी श्री 1008 पार्श्वनाथ धरणेन्द्र पद्मावती धाम खेकड़ा में मां पद्मावती की भक्तिमय आराधना की गयी। मां की भक्तिमय आराधना उत्तर भारत के प्रसिद्ध जैन संतो में शुमार गणिनी आर्यिका श्री 105 सरस्वती माताजी के पावन सानिध्य में सम्पन्न हुई। प्रसिद्ध भजन गायक हिमांशु अग्रवाल और टी-सीरिज फेम अंकित जैन ने माँ पद्मावती के एक से बढ़कर एक भजन गाकर श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। मां पद्मावती की भक्ति आराधना में चौकी नमनकर्त्ता का सौभाग्य विजय कुमार, दीपा जैन, रजत जैन, स्वाति, सिरीचि, विराज मेरठ, रेशमा जैन पत्नी शैलेन्द्र जैन पुत्र मानव जैन कौशाम्बी को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम की आयोजन कर्त्ता श्री 1008 पार्श्वनाथ धरणेन्द्र पद्मावती दिगम्बर जैन मन्दिर समिति ने आने वाले समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पद्मावती धाम के अध्यक्ष शिखरचन्द जैन रिच्छाराम जैन, धाम की प्रबन्ध समिति के मुख्य संयोजक सुनील जैन, संयोजक लाजपतराय जैन, महामंत्री अंकुश जैन, मंत्री नरेश जैन, जनेश्वर दयाल जैन सहित समस्त समिति सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर भारतीय जैन महासंघ के उत्तर प्रदेश महामंत्री अमित जैन टटीरी, खेकड़ा इण्ड़ेन गैस के प्रोपराईटर योगेन्द्र जैन, शैलेन्द्र जैन, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित पत्रकार विपुल जैन, अजय जैन शिखर जैन, विवेक जैन, ऋषभ जैन अजय जैन, दीपा जैन अजय जैन, वैभव जैन, संभव जैन, संतोष जैन बागपत सहित दिल्ली एनसीआर से आये सैंकड़ो श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here