लखनऊ. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमती निहारिका जायसवाल ने बताया है कि अन्तर्राष्ट्रीय टाॅयलेट दिवस के अवसर पर किन्नरों के लिए लिंग भेद को ध्यान में रखते हुए जनपद लखनऊ में पहली बार ट्रांसजेंडर के प्रयोग के लिए पहला टायलेट जनरल पोस्ट आफिस लखनऊ में नगर निगम द्वारा स्थापित किया गया है।
सचिव ने बताया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण बनाम यूनियन आफ इण्डिया सपठित रिट पिटीशन के सन्दर्भ में ट्रांसजेंडर समाज के लिए संविधान में दिये गये उनके अधिकारों के संरक्षक क्रियान्वयन के सम्बन्ध में उन्हें लाभान्वित किये जाने की अपेक्षा की गयी है। जिसके अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा निर्देशों का अनुपालन कराये जाने के उद्देश्य से नगर आयुक्त लखनऊ से समन्वय स्थापित करते हुए ट्रांसजेंडर के प्रयोग के लिए जनपद लखनऊ में अलग से टाॅयलेट बनवाए जाने के लिए श्री संजय शंकर पाण्डेय मा0 जनपद न्यायाधीश लखनऊ द्वारा पहल किये जाने के निर्देश दिये गये है। उन्होनें बताया है कि इस निर्देश के अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ट्रांसजेंडर हेतु लखनऊ में पहला ट्रांसजेंडर टाॅयलेट स्थापित किया गया है। इससे पूर्व सार्वजनिक शौचालय, सामुदायिक शौचालय एवं पिंक शौचालय का ही निर्माण नगर निगम द्वारा किया गया था। नगर निगम द्वारा ट्रांसजेंडर के लिए अलग से कोई भी शौचालय/सीट नहीं बनवाई गई थी।