थाना कालसी एसओ अशोक राठौड़ की परिजनों से लेकर बच्चों तक साबित हुए एक फरिश्ता जिनका का ये सराहनीय कदम 6 मिनट में फांसी पर झूल रही महिला की बचाई जान

0
10

देहरादून से शादाब अली की खास रिपोर्ट

कालसी पुलिस की जाँबाज़ी फाँसी पर झूलती महिला की बचाई जान!

आज शाम करीब 7 बजे थानाध्यक्ष कालसी अशोक राठौड़ को जरिए दूरभाष सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खादर जो की कालसी से करीब 4 किमी दूरी पर है, एक महिला आपसी घरेलू झगड़े के कारण घर में अंदर से कुंडी लगाकर बंद हो गई है, और अंदर से कोई आवाज नहीं आ रही हैं, इस सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष कालसी मय पुलिस बल के मात्र 6 मिनिट में मौके पर पहुंचे, देखा कि एक कमरे में अंदर से कुंडी बंद थी, खिड़की की जाली तोड़कर देखा तो उक्त महिला पंखे पर दुपट्टे का फंदा बनाकर लटकी हुई हैं, बिलकुल भी देरी न करते हुए दरवाजे को तोड़कर महिला को फंदे से उतारा गया, महिला जीवित अवस्था में थी, उसको तुरंत सरकारी वाहन से पीएचसी हॉस्पिटल कालसी लाया गया, महिला का त्वरित इलाज किया गया, यदि थोड़ी देर हो जाती तो महिला की मृत्यु हो सकती थी, घटना के अन्य कारणो के संबंध में जांच की जा रही हैं, इस प्रकार थाना कालसी पुलिस द्वारा सूचना प्राप्ति पर त्वरित कार्यवाही करते हुई महिला के प्राणों को बचाया गया, पुलिस की त्वरित कार्यवाही पर काफ़ी प्रशंसा हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here