लव जेहाद की शिकार हिंदू बेटियां ही क्यों ?.. ज्योति बाबा
क्या धर्मांतरण के लिए हिंदू बेटियों को बनाया जा रहा नशे का लती…ज्योति बाबा
हिंदू बच्चियों से दरिंदगी करने वालों को बल कहां से मिल रहा है…ज्योति बाबा
कानपुर/लखनऊ। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड की नई रिपोर्ट के अनुसार देश में महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित स्थान है दिल्ली,जहां हर दिन 2 नाबालिग लड़कियों से बलात्कार की बात सामने आई है आंकड़ों की बात करें तो दिल्ली में 2021 में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 13892 मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें 2020 के मुकाबले 40% की वृद्धि हुई है यह आंकड़ा वह है जिसकी लिखा पढ़ी हुई है गौरतलब हो कि दिल्ली में शराब को जन जन तक पहुंचाने का कार्य दिल्ली सरकार ने बड़ी कुशलता से किया है जो महिला हिंसा,बलात्कार बढ़ाने की जननी बन चुका है उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के तहत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया व अंतरराष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के संयुक्त तत्वावधान में होटल नेक्स्स में आयोजित ई- संगोष्ठी शीर्षक क्या लव जिहादियों व धर्मांतरणकर्ताओ के निशाने पर हैं हिंदू बेटियां पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख,नशा मुक्त समाज आंदोलन के नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरु ज्योति बाबा ने कहीं,ज्योति बाबा ने आगे कहा कि कैसे उस लड़की के 35 टुकड़े उसके प्रेमी आफताब ने किए जिसे हिंदू लड़की ने अपने मां बाप की नेकनियति को ठुकरा कर प्रेमी को भरपूर प्यार व समर्पण दिया,इसके पीछे जो उस लड़के में बचपन से जिहादी सोच को विकसित किया गया यह उसी का परिणाम है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि हिंदू बेटियों के अभिभावकों को समय रहते खुलकर बात करने के साथ जैसे गुड व बैड टच के बारे में बताते हैं उसी प्रकार से एक वर्ग विशेष की उस क्रूर मानसिकता के बारे में भी बताना होगा जिससे बेटियों को खासतौर से हिंदू बेटियों को सुरक्षित विकास करने का वातावरण मिल सके,क्योंकि वर्ग विशेष के लड़कों को ऐसा करने के लिए ना सिर्फ धार्मिक रूप से उकसाया जाता है बल्कि उन्हें आर्थिक व सामाजिक बल भी प्रदान किया जाता है दिल्ली और देश के सभी क्षेत्रों में बड़ी तेजी से लव जिहाद के द्वारा हिंदू बेटियों को बर्बाद करने का सुनियोजित अभियान चलाया जा रहा है राष्ट्रीय संरक्षक आचार्य रामप्रवेश पुरी व राष्ट्रीय संयोजक सुधीर सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि आज सबसे ज्यादा मानव तस्करी भी हिंदू बेटियों की ही की जा रही है देश में प्रतिवर्ष दो लॉख से ज्यादा मानव तस्करी की जाती है उत्तर प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह यादव ने कहा कि 21वीं सदी के भारत सहित दुनिया के देशों में बेटियों का सुरक्षित ना रह पाना संपूर्ण मानव जाति पर कलंक की भांति है हमें अपने को शिक्षित व जागरूक समाज का नागरिक कहने पर गंभीरता से सोचना होगा,। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष त्रिपुरा सम्राट चौधरी व प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान चरण भारती ने संयुक्त रूप से कहा कि एक वर्ग विशेष के लोग जानबूझकर हमारी हिंदू बेटियों को नशे का लती बनाकर वेश्यावृत्ति व धर्मांतरण करा रहे हैं। ई-संगोष्ठी का संचालन प्रदेश अध्यक्ष गौ प्रकोष्ठ राजेश मिश्रा व जिला अध्यक्ष लखनऊ बृजेंद्र पांडे ने धन्यवाद दिया।
अंत में सभी को नशा हटाओ बेटियां बचाओ का महा संकल्प योग गुरु ज्योति बाबा ने कराया।