जीवन में काम वही करना चाहिए जो मन को भाए l चाहे वह राजनीति का क्षेत्र हो या समाज सेवा का

0
13

जीवन में काम वही करना चाहिए जो मन को भाए l चाहे वह राजनीति का क्षेत्र हो या समाज सेवा का l मुझे राजनीति बिल्कुल नहीं आती और न ही में पैसा कमाने के चक्कर में पड़ता हूं l मुझे तो सिर्फ समाज सेवा से लगाव है और उसके लिए मैं अपना सब कुछ समर्पित कर चुका हूं l जब कोई मेरे द्वार पर किसी भी प्रकार की मदद प्राप्त करता है, तो मुझे बड़ा सुकून मिलता है l भगवान ने मुझे इतना पैसा नहीं दिया है कि मैं ऐश कर सकूं l ऐश करने के लिए बहुत पैसे की जरूरत होती है l लेकिन जो आनंद बहुत पैसे से लोग लेते हैं उससे अधिक आनंद मैं इस समय समाजसेवा में ले रहा हूं l जरूरतमंदों की मदद करना, उन्हें भोजन, कपड़ा और शिक्षा प्रदान करना मेरे जीवन का लक्ष्य है lउसी क्रम में आज 8 बच्चे और महिलाएं मेरे पास मेरे घर में आए और बोले मेरे लिए कपड़े की व्यवस्था कीजिए l मुझे बहुत जरूरत है l मैं भोजन कर रहा था जैसे ही मुझे मेरे बच्चे ने बताया भोजन को बीच में छोड़ कर के मैं नीचे आया और उन्हें कपड़े प्रदान किए l उन लोगों ने मेरा बहुत शुक्रिया अदा किया l मैंने कहा इसकी कोई जरूरत नहीं है यह तो मेरा फर्ज है और यह तो मैं हर समय करता रहता हूं l हां, अगर तुम्हें और कोई जरूरतमंद या गरीब व्यक्ति दिखाई दे तो उसे मेरे पास जरूर भेज देना l यह आपका कर्तव्य है l उन लोगों ने जब हां कहा, तब मैंने मैंने विदा किया खुशी खुशी विदा किया l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here