सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ में किसके आदेश पर फर्जी झोलाछाप डॉक्टर कर रहा इलाज जिम्मेदार कौन

0
26

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ में किसके आदेश पर फर्जी झोलाछाप डॉक्टर कर रहा इलाज जिम्मेदार कौन

ब्यूरो उन्नाव

योगी सरकार का भ्रष्ट स्वास्थ्य विभाग सुधारने का नहीं ले रहा नाम

बांगरमऊ उन्नाव नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे फर्जी डाक्टर कर रहे इलाज मिली जानकारी के अनुसार रात को सी एच सी मे एक झोलाछाप डॉक्टर रात मे सूट बूट पहन कर mBBS जैसा दिखने वाला झोलाछाप आखिर किसके आदेश पर करता इलाज आप देख सकते है क़िस तरह आये हुव गंभीर घायल को यह झोलाछाप डॉक्टर लगा रहा है इंजेक्शन जो ना कोई इंटेंश कर रहा है और नहीं किसी पद पर है फिर भी रात को करता है इलाज क्या उन्नाव स्वाथ्यविभाग इतना भ्रष्ट हो चुका है कि उसके पास नगर से झोलाछाप डॉक्टरों से रात को कराया जा रहा है इलाज आखिर कौन है जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रही योगी सरकार आये दिन सीएससी के आते हैं नए नए मामले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here