अलीनगर सुनहरा, कृष्णा नगर लखनऊ स्थित एसएस डी पब्लिक स्कूल मैं आज मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य मंजू सैनी ने ज्योतिरादित्य शुक्ला ,सौम्या कुमारी, महक राजपूत, आरती कुमारी, शिवानी रावत ,स्तुति शर्मा, युवराज सिंह, अंकिता पाल, कोमल त्यागी, शिवम अवस्थी,अविका यादव और अंशिका सिंह को उनके अभिभावक यानी माता-पिता के साथ सम्मानित किया। प्रथम आने वाले बच्चों को गोल्ड मेडल,पुस्तक, अंक पत्र,कलम और मिष्ठान देकर सम्मानित किया गया।इस जबकि द्वितीय स्थान पर आने वाले बच्चों को सिल्वर मेडल तथा अन्य सामान प्रदान किया गया। विद्यालय के प्रबंधक रामानंद सैनी ने मेधावी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य चरित्र का निर्माण करना होता है । इन अंकों के आधार पर किसी भी श्रेणी में कोई भी छात्र उत्तीर्ण हो जाए लेकिन अगर उसका चरित्र अर्थात संस्कार अच्छे नहीं है तो उसकी शिक्षा का महत्व नहीं रह जाता है। इसलिए व्यक्ति को किताबी ज्ञान के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी ग्रहण करना चाहिए। इस बात का प्रयास मेरे द्वारा और मेरे विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा सदैव किया जाता है। जिसका परिणाम है कि मेरे विद्यालय के छात्र चरित्रवान और संस्कार युक्त हैं। सम्मान समारोह के मध्य में श्रीमती वर्षा अवस्थी , पारुल गुप्ता, हर्षिता गुप्ता, कैलाश शर्मा, शिखा वर्मा तथा शिवानी साहू ने भी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Itís difficult to find experienced people about this topic, however, you seem like you know what youíre talking about! Thanks