उन्नाव हसनगंज, संपूर्ण उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते 3 साल बाद शुरू हुई बोर्ड परीक्षाएं सुबह सात बजे से छात्र छात्रायें परीक्षा केंद्र पर पहुँच कर अपना रोल नंबर ढूढनें के लिए लगी देर तक लम्बी लाइनें परीक्षा के पहले दिन हिंदी के पेपर की आठ बजे से शुरू की गई हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा
और वहीं पर नकल विहीन व्यवस्था के लिए परीक्षा केंद्र प्रबंधक ने बच्चों के जूते मोजे बेल्ट उतरवा कर ली कड़ी तलाशी डियूटी पर पहुँचने के बाद पुलिस कर्मी सेल्फी भेजकर उच्च अधिकारियों को ड्यूटी करने की भेजी हाजिरी तहसील मुख्यालय से तीन किलोमीटर बगल के वंदना देवी तारावती इंटर कॉलेज सेमरा परीक्षा केंद्र पर छह विधालयों के छात्र छात्रायें देने पहुंचे बोर् परीक्षा बोर्ड परीक्षाएं।