फ़ोटो समाचार
सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हुई परीक्षा।
किरतपुर। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं नगर नगर में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच व सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में शुरू हुई। परीक्षार्थी निर्धारित समय सुबह आठ बजे से पहले ही परीक्षा केंद्र पहुंचना शरू हो गए थे जो लेट आने वाले परीक्षार्थी को साढ़े आठ बजे तक ही परीक्षा केंद्र के अंदर लिया गया। सभी परीक्षार्थियों की तलाशी लेने के बाद ही एंट्री ली गई। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी स्कूल के आस पास प्रातः से ही भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। कोरोना काल के बाद बोर्ड की परीक्षा में रौनक़ दिखाई दी तथा परीक्षार्थियों में उत्साह नज़र आए जबकि कुछ परीक्षार्थी ऐसे भी दिखाई दिए जिनके चहरे पर हवाइयां उड़ती नज़र आई शायद उनको यह अंदाजा होगा कि कोरोना काल की तरह बिना परीक्षा दिए पास हो जाएंगे। सुरक्षा की दृष्टि से परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल तैनात किया गया था।