द कश्मीर फाइल्स पर लगे रोक विक्की राज एडवोकेट
मलिक शादाब रामपुर ब्यूरो
रामपुर /समाज सेवी विक्की राज एडवोकेट ने द कश्मीर फाइल्स फ़िल्म पर रोक लगाये जाने के लिए राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग में एक याचिका दायर करी है जिसका डायरी नंबर 4548/22 है विक्की राज ने कहा की ये फ़िल्म समाज में सिर्फ नफरत फैलाने के उद्देश्य से बनाई गयी है जिसका मकसद एक धर्म के लोगो को दूसरे धर्म के लोगो से नफरत करना है हम 21वी सदी में रह रहे है हमे नफरत की नहीं प्यार की जरूरत है इस फ़िल्म से किसी को भी फायदा नहीं हो सकता सिवाय नुकसान के विक्की राज एडवोकेट ने कहा अगर टेक्स फ्री करना है तो डीज़ल से करो पेट्रोल से करो महंगाई से करो शिक्षा पर करो फ़िल्म पर टेक्स फ्री करने से किसी को फायदा नहीं होगा आज हमे अच्छी शिक्षा की जरूरत है अच्छे रोजगार की जरूरत है फ़िल्म की नहीं अगर सब ऐसे ही फिल्मे बनाते रहेंगे तो कोई गुजरात फाइल्स बनाएगा और दंगो पर फिल्मे बनाएगा जिससे समाज में सिर्फ नफरत फैलेगी अगर फ़िल्म दंगों पर बनाना है तो लखीमपुर खीरी पर भी बनना चाहिए हाथरस कांड पर भी बनना चाहिए 700 किसान शहीद हुऐ है उस पर भी फ़िल्म बनना चाहिए अगर सब फिल्मे ही बनाने लगेंगे तो विकास कहाँ जायेगा इसलिए मेंने समाज में नफरत फैलने से रोकने के लिए मेने एक याचिका राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग में डाली है जिसमे इस फ़िल्म पर तुरंत रोक लगाने की मांग करी है