जोधपुर में शहीद दिवस पर रावणा राजपूत समाज की महिलाओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की
भीलवाड़ा (राजस्थान) जोधपुर में 23 मार्च शहीद दिवस के अवसर पर श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान की मातृशक्ति ने हाइफ़ा हीरो मेजर दलपत सिंह व अमर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की, साथ ही शहीद स्मारक पर भारत वर्ष के सभी वीर शहीदों को याद कर पांच मिनिट का मौन रखकर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। युवा प्रकोष्ठ की महिला जिलाध्यक्ष वन्दना सांखला ने हमारे संवाददाता भैरु सिंह राठौड़ को बताया कि देश के शहीदों के त्याग के परिणाम स्वरूप आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। सांखला ने कहा कि अमर शहीदों के इस देश को दिए गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता हैं! उन्होंने कहा कि अमर शहीद भगत सिंह ने बहुत ही कम उम्र में अपना सब कुछ इस देश को समर्पित कर दिया हैं! उन्होंने अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के जीवन पर प्रकाश डाला! इस अवसर पर पुर्व सरपंच देवी सिंह सिसोदिया, पार्षद दौलत सिंह सांखला, युवा महिला जिलाध्यक्ष वन्दना सांखला, रीटा शेखावत, अल्का पंवार, डिंपल राठी, हर्षिता राठौड़, गिरीजा इन्दा, कृष्णा सोलंकी, निर्मला कंवर, सरोज राठौड़, प्रिति कंवर आदि ने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की हैं!
भीलवाड़ा से भैरु सिंह राठौड़ की रिपोर्ट