प्रधान प्रतिनिधि शाहनवाज खान पैसे के बल पर खरीदना चाहते हैं पत्रकारों को
उन्नाव विकासखंड गंज मुरादाबाद के ग्राम प्रधान सेक्रेटरी और वीडियो की मिलीभगत से बेजुबान जानवरो की हो रही है हत्या और वहीं पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फरमान ग्राम प्रधानों और अधिकारियों पर दिखाई दे रहे है बेअसर।
विकासखंड गंज मुरादाबाद के आलमऊ के महाराजपुर में बनी गौशाला मे तड़प तड़प कर गोवंश दे रही है अपनी जान खंड विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान सेक्रेटरी की मिलीभगत से गौशाला के नाम पर सरकार के धन का जमकर किया जा रहा है बंदरबांट वहीं पर गोवंश को पिनजी का भूसा खिलाया जा रहा है जो पिनजी का भूसा भट्ठे में झोंकने के काम आता है पिंजी का भूसा गोवंश को खिलाया जा रहा है जिससे गोवंश तड़प तड़प कर भूख और प्यास से अपनी जान गवा रहे हैं लेकिन पूरी तरह से ग्राम प्रधान पति शाहनवाज खान और अधिकारी गोवंश को लेकर बेखबर है। जबकि उत्तर प्रदेश सरकार गोवंशशो को लेकर करोड़ों रुपए खर्च कर रही हैं और जगह-जगह गौशाला और उनके खाने-पीने की समुचित व्यवस्था कर रही है लेकिन धरातल पर भ्रष्ट अधिकारियों और ग्राम प्रधानों की वजह से गोवंश भूख और प्यास से तड़प तड़प कर मर रहे हैं अगर देखा जाए तो गौशाला के इर्द-गिर्द सैकड़ों गोवंश मार कर डाल दिए जाते हैं अगर जांच की जाए तो गोवंशओ के कंकाल और मरे हुए गोवंश प्राप्त होंगे जिसको लेकर गांव ग्राम वासियों में जमकर आक्रोश है और ग्राम वासियों का कहना है कि अगर गोवंश इसी तरह से मरते रहेंगे उनकी देखरेख उनको अच्छा चारा नहीं दिया गया तो हम सब ग्रामवासी मिलकर मुख्यमंत्री के यहां जाकर प्रतिदिन मरते हुए गोवंश को लेकर ग्राम प्रधान के खिलाफ मोर्चा खोलेंने के लिए मजबूर होंगे।