केसरिया हिंदू वाहिनी संगठन में जिला अध्यक्ष प्रेम बहादुर को बनाया गया हमारा संगठन 30 राज्यों में 13 अदर कंट्री में कार्य कर रही है
संवाददाता राजेश कुमार बी ए न्यूज़ लखनऊ लखनऊ
में शपथ लेता हूं प्रेम बहादुर में सनातन धर्म हिंदू धर्म के लोगों के लिए अच्छा कार्य करूंगा में मथुरा जिला में अच्छा कार्य करूंगा इसकी शपथ लेता हूँ और में धन्यवाद देना चाहता हूं राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल मिश्रा जी को और मनमोहन श्रीवास्तव जी को और उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू शुक्ला जी को इन सभी पद अधिकारियों को धन्यवाद करना चाहता हूं की आज मुझे मथुरा का जिला अध्यक्ष बनने में सहयोग रहा और मुझे आज माननीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का वा मुख्यमंत्री अधित्य नाथ योगी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ में सनातन धर्म हिंदुत के लिए कार्य करूंगा सबका साथ सबका विकास करूंगा जय श्री राम जय श्री राम। सहयोगी विश्व नाथ त्रिपाठी ,अमन सिंह ,अभिषेक ,आकाश ,धर्मेंद्र सिंह तोमर ,पंकज चौधरी ,पवन ठाकुर ,तेजपाल ठाकुर ,पुष्पेंद्र ,पवन निषाद , विष्णु पंडित ,कमल जाटव घनश्याम चौरसिया ,और अन्य सहयोगी।हिंदू वाहिनी संगठन में जिला अध्यक्ष प्रेम बहादुर को बनाया गया हमारा संगठन 30 राज्यों में 13 अदर कंट्री में कार्य कर रही है में शपथ लेता हूं प्रेम बहादुर में सनातन धर्म हिंदू धर्म के लोगों के लिए,अच्छा कार्य करूंगा में मथुरा जिला में अच्छा कार्य करूंगा में धन्यवाद देना चाहता हूं राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल मिश्रा को और मनमोहन श्रीवास्तव को और उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू शुक्ला को इन सभी पद अधिकारियों को धन्यवाद करना चाहता हूं की आज मुझे मथुरा का जिला अध्यक्ष बनने में सहयोग रहा और मुझे आज मन्नान्य मोदी जी का योगी जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ में सनातन धर्म हिंदुत के लिए कार्य करूंगा सबका साथ सबका विकास करूंगा जय श्री राम जय श्री राम। सहयोगी विश्व नाथ त्रिपाठी जी,अमन सिंह जी,अभिषेक जी,आकाश जी,धर्मेंद्र सिंह तोमर जी,पंकज चौधरी जी,पवन ठाकुर जी,तेजपाल ठाकुर जी,पुष्पेंद्र जी,पवन निषाद जी, विष्णु पंडित जी,कमल जाटव जी,घनश्याम चौरसिया जी,और अन्य सहयोगी।