बुज़ुर्ग की हत्या,शव तालाब।किनारे मिला

0
50

Jodhpur se Mohammed parvej report

बुज़ुर्ग की हत्या,शव तालाब।किनारे मिला।

किरतपुर साठ वर्षीय एक बुजुर्ग के सर पर धारदार हथियारों से प्रहार का नृशंस हत्या कर दी गई। मृतक मछली पालन के एक तालाब पर चौकीदारी करता था घटना स्थल का एसपी सिटी व सीओ ने मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

प्राप्त समाचार के अनुसार मंगलवार की सुबह कुछ मज़दूर खेतो पर काम करने के लिए जा रहे थे ग्राम चिड़ियापुर रोड पर भट्टे के पास तालाब किनारे एक व्यक्ति का रक्तरंजित शव पड़ा देख उनकी सिट्टी पिट्टी गुम हो गई सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त का प्रयास किया। मृतक की शिनाख्त मौहल्ला बुधुपाड़ा किरतपुर निवासी धनेश कश्यप साठ वर्ष पुत्र कालू कश्यप के रूप में हुई घटना स्थल पर पहुंचे एसपी सिटी सीओ नजीबाबाद व थाना प्रभारी के साथ सर्विलांस की टीम ने तालाब के पास पड़ी झोपड़ी का निरक्षण किया तो वहां शराब व पानी की बोतलें खाली पड़ी मिली फिंगर एक्सपर्ट की टीम ने बरामद सामान को कब्जे में ले लिया। बाद में पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भिजवा दिया मृतक के भाई पाली की ओर से अज्ञात हत्यारों के खिलाफ तहरीर दे दी गई है। पुलिस मामले की गम्भीरता से जांच कर रही धनेश कश्यप की हत्या कियो और किन कारणों से हुई इस बात का पता पुलिस जांच के बाद ही चल पाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here