होलिका दहन की रात मे अराजक तत्वों द्वारा किया गया तांडव

0
97

लालगंज प्रतापगढ़

होलिका दहन की रात मे अराजक तत्वों द्वारा किया गया तांडव

CCTV की जद मे आए गाड़ियों को क्षतिगस्त करने वाले अराजक तत्व

पुलिस प्रशासन के लिए इस तरह का कृत्य खुली चुनौती

लालगंज कोतवाली से चन्द कदम दूर कालाकांकर रोड पर घरों/व्यवसायिक प्रतिष्ठान के बाहर रखे तखत, बेंच एवम अन्य लकड़ी के सामान उठा ले गए यही नहीं नगर पंचायत कार्यालय के बाहर खड़ी Maruti Alto 800 कार UP 32 ES 0290 सहित ब्लॉक लालगंज के सामने खड़ी दो अन्य गाड़ियों को भी क्षतिगस्त कर दिया। चकौडिया निवासी दद्दू पाण्डेय कालाकांकर रोड स्थित पान की दुकान को पलट दिया एवम गुमटी तोड़ दी। यही नहीं पोस्टर बैनर भी फाड़ डाला।
इस तरह की अराजकता प्रशासन को एक तरह की चुनौती है ये तब है जब पुलिस की पिकेट(PRV 112) के लिए SBI टाइनी शाखा के सामने ड्यूटी है।

अब देखना है फुटेज आने के बाद प्रशासन इस तरह की अराजकता से कैसे निपटता है।
प्रतापगढ़ मानिकपुर से राकेश कुमार धुरिया की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here