.संसू गोतनी। भारतीय जाग्रति मिशन के तत्वावधान में मंगलवार को कुंडा के जमेठी स्थित गोपालसिंह का पुरवा में साहू युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बासठ युवक -युवतियों ने विवाह के लिए रजिस्ट्रेशन कराया । कार्यक्रम की शुरूआत प्रयागराज साहू एकता मंच के अध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद साहू ने मां कर्मा देवी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया । बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए सांसद संगम लाल गुप्ता के सचिव पवन गुप्ता ने कहा कि हमें तेली बिरादरी का नाम लेने में संकोच नही करना चाहिए ।क्योंकि इतिहास गवाह है । हमारे समाज ने हमेशा देने का काम किया है लेने का नहीं। देश को आजादी दिलाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी भी हमारे ही समाज के थे और भारत सहित पूरे विशव में डंका बजाने वाले मोदी जी भी हमारे ही समाज से आते हैं। साहू समाज रिशते के ग्रुप संचालक पुल्ली गुप्ता ने बताया कि प्रतापगढ़ के अलावा आस पास के जिलों से आए पैंतालिस युवक व सत्तरह युवतियों ने विवाह के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। कार्यक्रम के आयोजक मास्टर जेठूलाल ने लड़का हो या लड़की दोनों में बिना भेदभाव किए एक समान शिक्षा देने पर जोर दिया । इस अवसर पर ओम साहू, विनोद साहू,गुडडू गुप्ता,मुकेश साहू,कल्लू साहू,राजेश साहू,संतराम साहू,अनूप साहू,अनिल साहू,आदि लोग उपस्थित रहे।संचालन सुमित गुप्ता व आचार्य संगल लाल गुप्ता ने किया ।
प्रतापगढ़
मानिकपुर से राकेश कुमार धुरिया रिपोर्ट